Bihar Civil Court Recruitment 2022: सिविल कोर्ट में स्टेनो, कोर्ट रीडर जैसे पदों पर बंपर भर्ती, 81, 100 होगी सैलरी


Sarkari Naukri: बिहार सिविल कोर्ट (Bihar Civil Court) में बंपर पदों पर होगी भर्ती। जो भी उम्मीदवार भर्ती (Bihar Civil Court Recruitment 2022) के इच्छुक और योग्य हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर ऑनलाइन मोड में अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती (Bihar Civil Court Vacancy 2022) के माध्यम से सिविल कोर्ट में क्लर्क, चपरासी, स्टेनो और कोर्ट रीडर के 7, 692 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यदि कोई एक से अधिक पद पर आवेदन करना चाहता है तो प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2022 है।

Bihar Civil Court Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद- 7, 692
क्लर्क- 3, 325 पद
स्टेनोग्राफर- 1, 562 पद
कोर्ट रीडर- 1, 132 पद
चपरासी- 1, 673 पद

Bihar Civil Court Recruitment 2022 Notification

उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

  • क्लर्क पदों पर अप्लाई करने के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन व कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, स्टेनोग्राफी व कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है।
  • अगर उम्मीदवार कोर्ट रीडर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास किसी भी विषय से ग्रेजुएशन और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  • चपरासी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि उनके पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट हो।

सैलरी
क्लर्क- 25,500-81, 100 रुपये
स्टेनोग्राफर- 25, 500-81, 100 रुपये
कोर्ट रीडर- 25, 500-81, 100 रुपये
चपरासी- 18, 000-56, 900 रुपये

एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल, बीसी और ईबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 800 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 400 रुपये देने होंगे।

Source link

Enable Notifications OK No thanks