बाइक खरीदने वालों को झटका, महंगी हुईं ये गाड़ियां, देखें कितनी बढ़ गई कीमत?


नई दिल्ली. YZF-R15 V4 के बाद Yamaha Motor India ने अब अपनी पॉपुलर YZF-FZ सीरीज की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. नई कीमत बढ़ोतरी के साथ मोटरसाइकिल रेंज ₹1,000 से ₹1,500 की रेंज में महंगी हो गई हैं. इससे पहले Hero MotoCorp ने भी अपनी बाइकों पर 2000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है.

इसके अलावा कंपनी ने अपनी पॉपुलर YZF-R15 स्पोर्ट बाइक को भी महंगा कर दिया है. बाइक की कीमत अब 1,76,300 रुपये से शुरू होती है. नई कीमत 1 अप्रैल से पहले ही लागू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटरों में क्यों लग रही आग? जानिए लिथियम-आयन बैटरी को इस्तेमाल करने का तरीका

बाइक पुरानी कीमत नई कीमत
FZS-FI Standard ₹1,17,400 ₹1,18,400
FZS-FI Deluxe ₹1,20,400 ₹1,21,400
FZ-X ₹1,27,800 ₹1,28,800
FZ 25 ₹1,41,800 ₹1,43,300
FZ 25 Monster Energy ₹1,38,800 ₹1,38,800
FZS 25 ₹1,46,300 ₹1,47,800

इन बाइक्स की नहीं बढ़ी कीमत
यामाहा FZ-FI और FZ 25 मॉन्स्टर एनर्जी वेरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि, बाकी मॉडलों पर ₹ 1,500 तक की बढ़ोतरी की गई है. कीमत में बदलाव के अलावा मोटरसाइकिलों पर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है.

काफी पॉपुलर है FZ सीरीज
Yamaha FZ-FI और FZS-FI बाइक में 149cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. जो 7,250rpm पर 12.2bhp की पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके टॉप मॉडल FZ25 में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर मिलती है, जो 8,000rpm पर 20.5bhp की पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

ये भी पढ़ें- Honda की कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, इस सस्ती कार पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट

Hero ने भी बढ़ाई कीमत
इससे पहले देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने भी 4 जनवरी से अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमतें बढ़ा दी हैं. अब हीरों बाइक्स और स्कूटर 2,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं. कंपनी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित कर दिया है. कंपनी की कहना है कि बढ़ती लागत कीमतों के चलते यह कदम उठाना जरूरी हो गया था.

Tags: Auto News, Autofocus, Bike, Bike news, Car Bike News

image Source

Enable Notifications OK No thanks