Binance Coin में इस वर्ष तेजी आने के आसार


बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों में शामिल Binance के यूटिलिटी टोकन Binance Coin (BNB) का इस्तेमाल Binance Smart Chain (BSC) पर ट्रांजैक्शन फीस के भुगतान के लिए किया जाता है। इस कॉइन को एक डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस-बेस्ड (DeFi) इकोसिस्टम तैयार करने के लक्ष्य के साथ क्रिएट किया गया था। इस कॉइन से यूजर्स अन्य टोकन्स की तुलना में कम दर पर ट्रांजैक्शन और ट्रेडिंग फीस का भुगतान कर सकते हैं। 

Future Money Playbook के लेखक और Wrapped Asset Project के चीफ ब्लॉकचेन आर्किटेक्ट, Rohas Nagpal के अनुसार, BSC की लोकप्रियता पिछले वर्ष बढ़ी है और इसका बड़ा कारण Ethereum की स्पीड कम होना और अधिक कॉस्ट है। BSC पर टोकन क्रिएट करना इसकी तुलना में आसान और सस्ता है। Binance Coin मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से चौथा सबसे बड़ा क्रिप्टो टोकन है। इसका मार्केट कैप 64 अरब डॉलर से अधिक (लगभग 4,87,180 करोड़ रुपये) का है। Binance के एंप्लॉयीज में से 90 प्रतिशत को अपनी इनकम का एक हिस्सा BNB में मिलता है।  Binance ने हाल ही में फोर्ब्स में 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,520 करोड़ रुपये) का इनवेस्टमेंट किया है। बिटकॉइन माइनिंग हैश रेट में Binance Pool की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक की है। 

Binance Coin की शुरुआत 2017 में हुई थी। शुरुआत में 20 करोड़ BNB जारी किए गए थे। Binance नियमित तौर पर कुछ BNB को बर्न करता है और ऐसा तब तक करता रहेगा जब तक केवल 10 करोड़ BNB नहीं बचते। BNB का मौजूदा सर्कुलेशन लगभग 16.5 करोड़ का है। Binance पर ट्रांजैक्शन फीस का भुगतान BNB में करने पर क्रिप्टो ट्रेडर्स को डिस्काउंट मिलता है। 

हालांकि, Binance को कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसे इटली, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में कानूनी समस्याओं से निपटने की जरूरत है। कुछ देशों में इसके कारोबार में तेजी से बढ़ोतरी होने का भी अनुमान है। इसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (VARA) की ओर से वर्चुअल एसेट लाइसेंस मिला है। अगर Binance अपनी कानूनी समस्याओं का समाधान करने में सफल होता है तो BNB का प्राइस इस वर्ष के अंत तक 690.93 डॉलर के पिछले उच्च स्तर को भी पार कर सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks