Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए समर्थक पार्टियों से भी बात करेगी भाजपा, नड्डा-राजनाथ को जिम्मेदारी 


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 12 Jun 2022 05:27 PM IST

ख़बर सुनें

भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रपति पद के उपयुक्त उम्मीदवार के चयन के लिए एनडीए के साथियों से बात करेगी। इसके अलावा भाजपा ने यूपीए समर्थित पार्टियों और निर्दलीयों से भी बात करेगी। इसके लिए पार्टी ने जिम्मेदारियां भी तय कर दी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को यह जिम्मा सौंपा गया है।

भाजपा ने एक बयान में कहा कि दोनों वरिष्ठ नेता सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी यूपीए के घटक दलों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय सदस्यों से भी बात करेंगे। पार्टी ने कहा कि वे जल्द ही इन परामर्शों का आयोजन शुरू करेंगे।

विपक्षी दलों ने 2017 यानी पिछले राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भाजपा पर अंतिम समय में उनसे संपर्क करने का आरोप लगाया था, क्योंकि भाजपा ने पहले ही रामनाथ कोविंद के नाम पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद कोविंद को राष्ट्रपति चुना गया था। विपक्ष ने मीरा कुमार को समर्थन देकर चुनाव लड़ा था, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

विस्तार

भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रपति पद के उपयुक्त उम्मीदवार के चयन के लिए एनडीए के साथियों से बात करेगी। इसके अलावा भाजपा ने यूपीए समर्थित पार्टियों और निर्दलीयों से भी बात करेगी। इसके लिए पार्टी ने जिम्मेदारियां भी तय कर दी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को यह जिम्मा सौंपा गया है।

भाजपा ने एक बयान में कहा कि दोनों वरिष्ठ नेता सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी यूपीए के घटक दलों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय सदस्यों से भी बात करेंगे। पार्टी ने कहा कि वे जल्द ही इन परामर्शों का आयोजन शुरू करेंगे।

विपक्षी दलों ने 2017 यानी पिछले राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भाजपा पर अंतिम समय में उनसे संपर्क करने का आरोप लगाया था, क्योंकि भाजपा ने पहले ही रामनाथ कोविंद के नाम पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद कोविंद को राष्ट्रपति चुना गया था। विपक्ष ने मीरा कुमार को समर्थन देकर चुनाव लड़ा था, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks