गेंदबाजी इकाई बेहतर कर सकती है, दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड से हार के बाद कहा


यह पूछने पर कि क्या टीम पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में प्रयोग करना चाहेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान और कोच इस (प्रयोग करने) पर फैसला करेंगे। यह अच्छा है कि विश्व कप से पहले हमें इस श्रृंखला में खेलने का मौका मिल रहा है। बतौर टीम जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना अच्छा होगा। ’’

क्वीन्सटाउन (न्यूजीलैंड)|  भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने शनिवार को यहां न्यूजीलैंड महिला टीम से पहले वनडे में मिली 62 रन की हार के बाद कहा कि गेंदबाजी इकाई बेहतर काम कर सकती थी।

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड पारी के अंत में विकेट चटकाकर लगाम कसी थी लेकिन मेजबानों की पूरी टीम फिर भी 48.1 ओवर में सिमटने तक 275 रन बना चुकी थी।

दीप्ति ने दो विकेट चटकाये जिसमें शतक जड़ने वाली सूजी बेट्स का विकेट भी शामिल था। उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने अच्छी गेंदबाजी की। अगर हम उन्हें थोड़ा पहले समेट देते तो यह अच्छा होता। उन्होंने 275 रन बना लिये थे। गेंदबाजी इकाई बेहतर कर सकती है। ’’

उन्होंने साथ ही कहा कि यहां के विकेटों पर सांमजस्य बिठाने में कुछ समय लगेगा।
दीप्ति ने कहा, ‘‘हम विकेट झटकने के लिये काफी कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के विकेट पर कैसे गेंदबाजी की जाये, हम इस पर काम कर रहे हैं। ’’

यह पूछने पर कि क्या टीम पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में प्रयोग करना चाहेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान और कोच इस (प्रयोग करने) पर फैसला करेंगे। यह अच्छा है कि विश्व कप से पहले हमें इस श्रृंखला में खेलने का मौका मिल रहा है। बतौर टीम जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना अच्छा होगा। ’’

बायें हाथ की बल्लेबाज को भरोसा था कि टीम इस हार के बाद वापसी करेगी और उन्होंने कहा कि ध्यान बल्ले से अच्छा करने पर लगा होगा।
वहीं न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने कहा कि टीम सुनिश्चित करेगी कि वे आगामी मैचों में भी इसी जीत की लय को बनाये रखें।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रृंखला की शुरूआत शतक से करना अच्छा है, सुनिश्चित करना होगा कि हम लय को जारी रखें। टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया, उस पर गर्व है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks