Broadband चलेगा तूफानी स्पीड में, Router में जोड़ दें ये तार, चुटकियों में डाउनलोड हो जाएगी Movie


नई दिल्ली। इंटरनेट अब हर किसी की जरूरत बन चुका है। यही वजह है कि अब घर-घर में ब्रॉडबैंड लगने लगे हैं, लेकिन कई बार फास्ट स्पीड का ब्रॉडबैंड लगवाने के बाद भी हमें डाउनलोडिंग स्पीड पूरी नहीं मिल पाती है। हालांकि इंटरनेट की तकनीक में समय के साथ बहुत तेजी से बदलाव हुआ है। लेकिन अभी भी फास्ट स्पीड का प्लान लेने के बाद पूरी स्पीड नहीं मिलती है आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके ब्रॉडबैंड की स्पीड बिल्कुल तूफानी हो जाएगी।

हाल ही में फाइबर इंटरनेट कनेक्शन आए हैं। एयरटेल और जियो समेत कई लोकल प्रोवाइडर भी फाइबर कनेक्शन लगाते हैं। अगर आप किसी फाइबर तार को अपने राउटर के साथ अटैच कर देते हैं तो यह काफी तेज स्पीड देने लगता है। इसकी खासियत होती है कि अगर आप 100 एमबीपीएस का प्लान लेते हैं तो आपको 100 एमबीपीएस से ज्यादा ही स्पीड मिलती है जबकि नॉर्मल लैन में स्पीड काफी कम मिलती है।

अब इंटरनेट की स्पीड स्लो होने के पीछे जो दूसरी सबसे बड़ी वजह है वह है राउटर ठीक ना होना आपको अपने इंटरनेट की स्पीड को देखते हुए ही घर में राउटर लगवाना चाहिए। राउटर खरीदने से पहले आपको इंटरनेट प्रोवाइडर से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि राउटर की भी अपनी एक स्पीड होती है। अगर राउटर की स्पीड सही नहीं होगी और आप प्लान ज्यादा स्पीड वाला ले लेंगे तो भी आपको पूरी स्पीड नहीं मिलेगी।

अब इंटरनेट के प्लांट के बारे में एक बार चर्चा कर लेते हैं। अलग-अलग कंपनी इसके अलग-अलग प्लान है लोकल प्रोवाइडर आपको ₹500 में हंड्रेड एमबीपीएस का प्लान भी दे सकते हैं जबकि एयरटेल या जिओ के लिए आपको कुछ राशि ज्यादा देनी होगी। Jio में 100 Mbps का प्लान लेने के लिए आपको 699+GST खर्च करने होंगे। इसमें आपको Unlimited 100 Mbps स्पीड मिलती है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks