BSEB DElEd Result: बिहार बीएसईबी डीएलएड रिजल्ट घोषित, डाउनलोड करने का तरीका देखें


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 18 May 2022 11:45 PM IST

सार

Bihar BSEB DElEd Result Declared : सभी पंजीकृत उम्मीदवार जो डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की स्क्रूटनी और स्पेशल परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बिहार डीएलएड स्क्रूटनी परिणाम की जांच आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। 

ख़बर सुनें

Bihar BSEB DElEd Result Declared : बीएसईबी यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से डीएलएड स्क्रूटनी और विशेष परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बीएसईबी द्वारा रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है।
सभी पंजीकृत उम्मीदवार जो डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की स्क्रूटनी और स्पेशल परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बिहार डीएलएड 2020-2022 के प्रथम वर्ष, 2019-2021 के द्वितीय वर्ष तथा डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 के स्क्रूटनी परिणाम की जांच आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। परिणाम और स्कोर कार्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट सेकेंडरी डॉट बिहार बोर्ड ऑनलाइन डॉट कॉम पर अपलोड कर दिए गए हैं। 
 

बीएसईबी डीएलएड (Bihar BSEB DElEd) बिहार प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा ढाई घंटे की समयावधि की होती है और ओएमआर शीट के माध्यम से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने के योग्य माने जाते हैं।

बिहार बोर्ड ने हाल ही में कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटर) के कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षाओं के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी जारी की थी। इस वर्ष, बीएसईबी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं कंपार्टमेंटल, विशेष परीक्षा, सैद्धांतिक प्रश्नों में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ट प्रश्न भी शामिल थे। बिहार बोर्ड ने इनके लिए उत्तर कुंजी भी जारी की थी।
 

बीएसईबी ने डीएलएड रिजल्ट देखने का तरीका अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी बताया है। इस वर्ष, उम्मीदवारों को डी.ईएल.एड के लिए आवेदन करने के लिए पांच मई, 2022 तक का समय दिया गया था। छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परिणाम कार्ड में उल्लेखित सभी विवरण तथ्यात्मक रूप से सही हैं और वर्तनी की किसी भी त्रुटि से मुक्त हैं। अगर कोई त्रुटि हो तो बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर सुधार करवा लें। 
 

Bihar BSEB DElEd स्क्रूटनी रिजल्ट ऐसे करें चेक 

  • चरण 1: बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2: होम पेज पर, ‘परिणाम’ अनुभाग पर क्लिक करें।
  • चरण 3: फिर, ‘सत्र 2020-22/ 2019-21 परीक्षा, 2021 का स्क्रूटनी परिणाम’ और/या ‘DeElEd (Spl) परीक्षा, 2020 का विशेष परीक्षा परिणाम’ पर क्लिक करें।
  • चरण 4: अब लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
  • चरण 5: इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
  • चरण 6: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

विस्तार

Bihar BSEB DElEd Result Declared : बीएसईबी यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से डीएलएड स्क्रूटनी और विशेष परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बीएसईबी द्वारा रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है।

सभी पंजीकृत उम्मीदवार जो डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की स्क्रूटनी और स्पेशल परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बिहार डीएलएड 2020-2022 के प्रथम वर्ष, 2019-2021 के द्वितीय वर्ष तथा डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 के स्क्रूटनी परिणाम की जांच आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। परिणाम और स्कोर कार्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट सेकेंडरी डॉट बिहार बोर्ड ऑनलाइन डॉट कॉम पर अपलोड कर दिए गए हैं। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks