Sheena Bora murder case : इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या की है आरोपी


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 18 May 2022 11:42 AM IST

सार

इंद्राणी मुखर्जी अपनी ही बेटी शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी है। इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 

इंद्राणी मुखर्जी(फाइल)

इंद्राणी मुखर्जी(फाइल)
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

विस्तार

सुप्रीम कोर्ट ने आज इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी। वह 7 साल से मुंबई की जेल में बंद है। 10 साल पहले यानी 2012 में शीना बोरा की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 

इंद्राणी मुखर्जी अपनी ही बेटी शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी है। शीर्ष कोर्ट ने 6 साल से अधिक समय जेल में रहने के आधार पर जमानत का आदेश दिया है। इंद्राणी ने दलील दी थी कि उसका मुकदमा छह साल से भी ज्यादा समय से चल रहा है। अभी इसके जल्द निपटने की कोई संभावना नहीं है। इंद्राणी मुखर्जी को उसके ड्राइवर द्वारा किए गए खुलासे के बाद 2015 में गिरफ्तार किया गया था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks