Indian Railways: महाराष्‍ट्र की ओर जाने वाली इस ट्रेन में रेलवे ने क‍िया बदलाव, यात्र‍ियों को होगा बड़ा फायदा


नई द‍िल्‍ली. रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर बांद्रा टर्म‍िनस-भिवानी-बोरीवली ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन (Bandra Terminus–Bhiwani–Borivali Summer Special Train) को कोसली व चरखीदादरी स्टेशनों (Charkhi Dadri Station) पर ठहराव देने का फैसला ल‍िया है. इस ट्रेन (Train) को इन स्‍टेशनों पर ठहराव देने की काफी समय से मांग की जा रही थी. अब इन ट्रेनों को यहां पर दो म‍िनट के ल‍िए ठहराव द‍िया जाएगा ज‍िससे क‍ि यात्र‍ियों का आवागमन और ज्‍यादा सुगम हो सकेगा.

Indian Railways: यूपी-MP, बिहार, महाराष्‍ट्र, गुजरात और केरल की इन ट्रेनों में हो रहा बड़ा बदलाव, सफर से पहले पढ़ें ये पूरी खबर 

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी/भिवानी-बोरीवली ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा का कोसली व चरखीदादरी स्टेशनों पर 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है.

ट्रेन संख्या 09007, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा कोसली स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11.48/11.50 बजे, चरखी दादरी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.13/12.15 बजे करेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09008, भिवानी-बोरीवली ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा चरखी दादरी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 15.23/15.25 बजे, कोसली स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 15.51/15.53 बजे करेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks