BSF Recruitment 2022: बीएसएफ ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने इंस्पेक्टर समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी (BSF Recruitment 2022) निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस भी जमा करनी होगी।

बीएसएफ भर्ती 2022 (BSF Recruitment 2022) के नोटिस के अनुसार कुल 90 पदों पर ये भर्ती की जाएगी। 90 पदों में से 1 पद इंस्पेक्टर (Inspector), 32 पद जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) और 57 पद सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के लिए होंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2022 से 30 मई 2022 तक चलेगी।

BSF Recruitment 2022 इन स्टेप्स की मदद से करें आवेदन

स्टेप 1- उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें और मेन पेज पर कैंडिडेट लॉगइन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2- उसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा, वहां ‘रजिस्टर हियर’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रजिस्टर हियर पर क्लिक कर सभी जानकारियां दर्ज करें।
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 5- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

वैकेंसी डिटेल

फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 100 रुपये फीस भरनी होगी वहीं एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्गों को फीस नहीं भरनी होगी।

उम्र सीमा
बीएसएफ के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 18 से 30 वर्ष का होना अनिवार्य है।

Study In Australia जानें वे 7 रोचक कारण जो ऑस्ट्रेलिया को बना रहे हैं टॉप स्‍टडी डेस्टिनेशन NBT Life

Source link

Enable Notifications OK No thanks