महिलाओं के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, बस ये होनी चाहिए योग्यता ,यहां देखें डिटेल्स



<p style="text-align: justify;">नौकरी की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की 824 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च 2022 से शुरू होगी और 13 अप्रैल तक चलेगी. इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन सभी वर्गो के लिए निशुल्क है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जरूरी तारीखें</strong><br />अधिसूचना जारी होने की तिथि &ndash; 15 मार्च 2022<br />ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि &ndash; 24 मार्च 2022<br />ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि &ndash; 13 अप्रैल 2022 (शाम 5 बजे तक)</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑनलाइन करें अप्लाई</strong> <br />उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा &ndash; ukmssb.org</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैकेंसी डिटेल</strong>&nbsp;<br />यूकेएमएसएसबी के महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों का डिटेल इस प्रकार है.<br />जनरल &ndash; 533 पद<br />ईडब्ल्यूएस &ndash; 55 पद<br />ओबीसी &ndash; 55 पद<br />एससी &ndash; 133 पद<br />एसटी &ndash; 48 पद</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें योग्यता&nbsp;<br /></strong>इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल, नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर निर्धारित शैक्षिक योग्यता और यहीं के अनुरूप बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स (जिसमें छह माह का प्रसव प्रशिक्षण शामिल है) सफलता पूर्वक पास किया हो. कैंडिडेट का नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा यहां देखें&nbsp;<br /></strong>उत्तराखंड महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल रखी गई है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या यहां दिया नोटिस देख सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="​​एम्स ने निकाली विभिन्न पदों पर वैकेंसी, दो लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, आज है आवेदन करने का आखिरी मौका" href="https://www.abplive.com/education/jobs/aiims-gorakhpur-jobs-2022-on-various-posts-last-day-to-apply-today-2085323" target="_blank" rel="noopener">​​एम्स ने निकाली विभिन्न पदों पर वैकेंसी, दो लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, आज है आवेदन करने का आखिरी मौका</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="​​कई असफलताओं का सामना करने के बाद अनिरुद्ध को मिली यूपीएससी में सफलता, जानें सक्सेस स्टोरी" href="https://www.abplive.com/education/ips-success-story-anirudh-he-faced-failure-many-times-then-cleared-the-upsc-exam-2085235" target="_blank" rel="noopener">​​कई असफलताओं का सामना करने के बाद अनिरुद्ध को मिली यूपीएससी में सफलता, जानें सक्सेस स्टोरी</a></strong></p>

Source link

Enable Notifications OK No thanks