iPhone 12 को Flipkart Electronics Sale में 12 हजार 500 रुपये तक सस्ते दाम में खरीदें


अगर आप iPhone खरीदने की चाहत रखते हैं और बजट के चक्कर खरीदने का संकोच करते हैं तो आपको अब ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। जी हां ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस समय Flipkart Electronics Sale चलर रही है। यह सेल 14 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक जारी रहेगी। जी हां इस सेल के दौरान बैंक ऑफर, कीमत में कटौती और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। जी हां इन सभी ऑफर्स के बाद Apple iPhone 12 की कीमत काफी ज्यादा कम हो सकती है। आइए आईफोन 12 पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Apple iPhone 12 पर ऑफर्स

ऑफर की बात की बात की जाए तो Apple iPhone 12 के Purple कलर और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये है, लेकिन 21%  डिस्काउंट के बाद 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 750 रुपये तक की बचत की जा सकती है। वहीं SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक की बचत की जा सकती है। वहीं Flipkart Axis बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। अगर इस आईफोन को ईएमआई पर खरीदा जाता है तो आप 1,778 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस आईफोन की खरीद पर पुराना फोन देने पर 12,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
 

iPhone 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 12 में 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। iPhone 12 में Apple A14 Bionic प्रोसेसर है। कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 12 रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बैटरी बैकअप के लिए इस आईफोन में 2815 mAh की बैटरी है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks