108MP कैमरा से लैस 22 हजार वाला Moto G72 फोन इस ऑफर के बाद मात्र 1849 रुपये में खरीदें


अगर आप बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी सर्च यही खत्म होती है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे टॉप 108MP कैमरा फोन्स जो लोगों के बीच पॉपुलर भी हैं। इनमें Samsung Galaxy M53 5G और Moto G72 शामिल हैं। तो जो भी उपभोक्ता 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन्स लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, वो हमारे इस पोस्ट में मौजूद लिस्ट को चेक कर लें। 

Samsung Galaxy M53 5G: यह स्मार्टफोन 22 अप्रैल 2022 को पेश किया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। Samsung Galaxy M53 5G में ओक्टा-कोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ 6GB, 8GB रैम के विकल्प आते हैं। फोन Android 12 पर रन करता है और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy M53 5G के रियर पर क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP (f/1.8) , 8MP (f/2.2), 2MP (f/2.4) और 2MP (f/2.4) कैमरा का क्वैड सेटअप दिया गया है। इसमें सेल्फीज के लिए  सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 32MP f/2.2 का सेटअप दिया गया है। फोन को Deep Blue Ocean और Mystique Green कलर्स में लॉन्च किया गया था। 

ऑफर के लिए Samsung Galaxy M53 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत यानी कि 2,000 रुपये की बचत हो सकती है। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड से 5% कैशबैक मिल सकता है।

Motorola Moto G72: इस मोबाइल को 3 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.60-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले में 1080×2400 पिक्सल्स (FHD+) रिजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। Motorola Moto G72 को पावर देने का काम 2.0GHz MHz MediaTek Helio G99 प्रोसेसर करता है। यह 6GB रैम के साथ आता है। फोन Android 12 पर रन करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 

फोन के कैमरा की बात करें तो Motorola Moto G72 के रियर पर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP (f/1.7) का प्राइमरी कैमरा,  8MP (f/2.2) और 2MP (f/2.4) सेंसर मौजूद हैं। सेल्फीज के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें16MP f/2.45 का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन Android 12 पर आधारित है और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोन को Meteorite Gray और Polar Blue कलर ऑप्शंस में पेश किया गया था। यह IPX2 रेटिंग डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के साथ आता है।

ऑफर के लिए Motorola Moto G72 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन 13 प्रतिशत छूट के बाद 18,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में Flipkart Axis Bank Card से 5% कैशबैक मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देने पर 17,150 रुपये की बचत हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 1849 रुपये हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks