Bye-Polls: देश की इन-इन सीटों पर 23 जून को होंगे उप-चुनाव, 26 को आएगा र‍िजल्‍ट, चुनाव आयोग का ऐलान


नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट (Rajinder Nagar Assembly) पर आगामी 23 जून को उप-चुनाव (Bye-Election) कराने की घोषणा कर दी गई. भारत के न‍िर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताब‍िक राज‍िंदर नगर व‍िधानसभा सीट पर 23 जून को मतदान (Voting) होगा और 26 जून को मतगणना की जाएगी.

आयोग की ओर से पंजाब, उत्‍तर प्रदेश, त्र‍िपुरा, आंध्र प्रदेश और झारखंड राज्‍यों की र‍िक्‍त लोकसभा और व‍िधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराने का ऐलान क‍िया है. इन सभी राज्‍यों में लोकसभा और व‍िधानसभा सीटों पर भी 23 जून को ही चुनाव कराए जाएंगे. नामांकन दाख‍िल करने की अंत‍िम तारीख 6 जून, सोमवार है. नामांकन छंटनी की प्रक्र‍िया 7 जून और नामांकन वापस लेने की अंत‍िम तारीख 9 जून, बृहस्‍पत‍िवार न‍िर्धार‍ित की गई है.

 राज‍िंदर नगर व‍िधानसभा सीट पर 23 जून को मतदान (Voting) होगा और 26 जून को मतगणना की जाएगी.

राज‍िंदर नगर व‍िधानसभा सीट पर 23 जून को मतदान (Voting) होगा और 26 जून को मतगणना की जाएगी.

इन सभी राज्‍यों में उप-चुनाव की प्रक्र‍िया को 28 जून, 2022 मंगलवार तक पूरा कर ल‍िया जाएगा. एक जनवरी, 2022 को प्रकाश‍ित मतदाता सूची में शाम‍िल मतदाताओं को ही मतदान करने का अध‍िकार होगा.

Tags: Assembly by election, Delhi Elections, Delhi news, ECI, Election Commission of India



Source link

Enable Notifications OK No thanks