CBSE 10th, 12th Term 2 Exam: बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा कल से, इन बातों का रखें ध्यान और इन कार्यों को करने से बचें


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा (CBSE 10th, 12th term 2 Exam) 26 अप्रैल 2022 यानी कल से शुरू होगी। बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित कुछ गाइडलाइन जारी की है जिसे सभी छात्रों के लिए फॉलो करना बेहद जरूरी है। आइए देखते हैं कि परीक्षा के लिए छात्रों को किन बातों को ध्यान में रखना है और किन गलतियों को करने से बचना है।

CBSE 10th, 12th Term 2 Exam परीक्षा के दिन इन गाइडलाइन का पालन करें

Do’s to Follow On Exam Day

1- एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए सबसे जरूरी है एडमिट कार्ड। बिना एडमिट कार्ड ले जाए छात्र को परीक्षा सेंटर में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

2- कोविड गाइडलाइंस का करें पालन
छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें। मास्क लगा कर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

3- एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंचे
परीक्षा सेंटर में समय से पहले पहुंचने पर छात्र आराम से अपना सीटिंग अरेंजमेंट देख पाएंगे और संयम के साथ परीक्षा दे पाएंगे। अगर आप लेट होते हैं तो आपका सारा ध्यान जल्दी पहुंचने में लगा रहेगा जिससे आपकी परफॉरमेंस पर असर पड़ेगा।

4- कोई भी वांछित वस्तु न ले जाएं

छात्र इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल में जाते समय वे अपने पास कोई भी ऐसी वस्तु न ले जाएं जिसे ले जाने की इजाज़त न हो जैसे कि मोबाइल फोन, ईयरफोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान।

CBSE 10th, 12th Term 2 Exam परीक्षा के दिन इन बातों को दोहराने से बचें

Don’ts To Follow On Exam Day

1- किसी से कोई मदद ना मांगे
छात्र कोशिश करें कि हर वस्तु वे घर से ही लेकर जाएं ताकि उन्हें किसी और से ना मांगना पड़े चाहे वो पेन हो या स्केल।

2- आस-पास पूछताछ ना करें
परीक्षा हॉल में आप बैठे हैं और किसी से भी कुछ भी बात करते हैं तो इसका सीधा असर आपकी परीक्षा पर पड़ेगा। अक्सर पूछताछ करने पर पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें।

3- किसी भी समस्या में साथी की मदद ना लें
अक्सर हमें कोई भी परीक्षा या आंसर संबंधी समस्या होती है तो हम अपने दोस्त से पूछने का प्रयास करते हैं लेकिन एग्जाम हॉल में किसी भी तरह की समस्या होने पर परीक्षा सेंटर में मौजूद इंविजीलेटर से पूछें और उनकी मदद लें।

4- इंविजीलेटर से बहस ना करें
जब आप परीक्षा हॉल में होते हैं तो आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि आप किसी भी तरह से इंविजीलेटर से बहस न करें। वे शिक्षक हैं और उनकी बात मानना हमारा कर्तव्य है।

Intelligence Bureau: IB में कैसे शामिल हो सकते हैं? जानें भर्ती प्रक्रिया और सैलरी के बारे में

Source link

Enable Notifications OK No thanks