CBSE Board Term 2 Result 2022: इस दिन जारी हो सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के नतीजे, ये है चेक करने की तरीका


सीबीएसई के कक्षा 10 के छात्रों का रिजल्ट (CBSE Board Term 2 Result 2022) का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। बोर्ड कुछ ही दिनों में रिजल्ट की तारीखों का ऐलान भी कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई 10वीं के नतीजे 13 जुलाई और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के माध्यम से अपना स्कोर चेक कर पाएंगे। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का परिणाम (CBSE Results 2022) parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से भी जारी करेगा रिजल्ट।

प्रमोट होने के लिए जरूरी हैं इतने अंक
इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 35 लाख छात्रों ने भाग लिया था। छात्रों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में और ओवरऑल न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। यदि कोई छात्र एक या 2 विषय में इससे कम अंक प्राप्त करता है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। लेकिन अगर कोई इस परीक्षा में पास नहीं होता है तो उसे फेल माना जाएगा और अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा।

CBSE 10th, 12th Term 2 Result 2022 रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स की लें मदद

स्टेप 1– छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2– वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई 10वीं/12वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3– अब लॉग-इन करने के लिए मांगी गई जानकारी यानी रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4– दर्ज करने के बाद सबमिट बटन को दबाएं।
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद सीबीएसई 10वीं/वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6- कक्षा 10 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट रख लें।

How to Become Intelligence Bureau IB Officer: IB ऑफिसर के लिए दें ये परीक्षा

Source link

Enable Notifications OK No thanks