CBSE Result 2022: जुलाई माह के अंत तक आ सकता है सीबीएसई के टर्म 2 का रिजल्ट, ये रहा लेटेस्ट अपडेट


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं के टर्म 2 के नतीजे (CBSE Result 2022) घोषित करेगा। जो भी छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि 15 जुलाई तक परिणाम की घोषणा हो जाएगी लेकिन आज भी रिजल्ट नहीं जारी हुआ। अब उम्मीद की जा रही है कि जुलाई माह के अंत में ही रिजल्ट (CBSE term 2 Result 2022) जारी किया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें। नीचे वेबसाइट्स की लिस्ट दी गई है।

CBSE 10th, 12th Term 2 Result इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट
1- cbse.nic.in
2- results.cbse.nic.in
3- cbseresults.nic.in

इस वर्ष 35 लाख छात्र थे परीक्षा में शामिल
इस वर्ष 10वीं और 12वीं के कुल 35 लाख छात्र परीक्षा नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। जहां 10वीं में 21,16,209 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वहीं 14,54,370 छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। छात्र बेहद परेशान हैं क्योंकि कई स्टेट की यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में छात्रों को डर है कि कहीं वे सीट पाने से चूक न जाएं।

दोनों टर्म को दिया जाएगा 50-50 फीसदी वेटेज
पिछले वर्ष कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया था। 10वीं में 99.04 छात्र पास हुए वहीं 12वीं में 99.37 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। कोरोना को देखते हुए इस साल एकेडमिक ईयर को दो टर्म यानी टर्म 1 और टर्म 2 में बांटा गया था। टर्म 1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी और टर्म 2 की परीक्षा मई- जून में कराई गई थी। उम्मीद की जा रही है कि दोनों टर्म को 50-50 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks