CBSE Result 2022: इस बार परीक्षा संगम पोर्टल पर भी आएगा रिजल्ट, जानिए क्या कहता है यह पोर्टल


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं नतीजों (CBSE Result 2022) का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं का रिजल्ट 13 जुलाई तक घोषित हो सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बोर्ड की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड (CBSE 10th Result 2022) देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 21 लाख छात्र शामिल हुए थे।

जानें क्या है परीक्षा संगम पोर्टल
10वीं के छात्र ध्यान दें कि सीबीएसई के 10वीं का रिजल्ट parikshasangam.cbse.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं क्या है परीक्षा संगम पोर्टल।

1- परीक्षा संगम पोर्टल पर जाने के लिए छात्रों को parikshasangam.cbse.gov.in पर लॉगिन करना होगा।

2- पोर्टल पर तीन मेन सेक्शन हैं- स्कूल, रीजनल ऑफिस और हेड ऑफिस।

3- इस पोर्टल पर छात्रों को परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त होंगी।

4- कक्षा 9 और 11 के छात्र इस पोर्टल के माध्यम से अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

33 फीसदी अंक होंगे आवश्यक
इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी और नतीजे टर्म 1 और टर्म 2 के फाइनल रिजल्ट के रूप में जारी किया जाएगा। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों और ओवरऑल न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। जहां टर्म 1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में ऑब्जेक्टिव रूप में आयोजित की गई थी वहीं टर्म 2 की परीक्षा अप्रैल- मई 2022 में डिस्क्रिप्टिव रूप में आयोजित की गई थी।

CBSE Result 2022 रिजल्ट देखने केलिए इन स्टेप्स की लें मदद

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद होमपेज पर सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब लॉग-इन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4- सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5- कक्षा 10 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट रख लें।

Study MBBS from Russia : रूस से मेडिकल करने की पूरी जानकारी

Source link

Enable Notifications OK No thanks