देश के 5 राज्‍यों को केंद्र का कोरोना अलर्ट, कहा- जरूरत पड़े तो सख्‍त कदम भी उठाएं


नई दिल्‍ली. देश में एक बार फिर कोरोना केसों (Corona Case) को लेकर केंद्र सरकार ने 5 राज्‍यों को निर्देश जारी कर दिए हैं. इन राज्‍यों में अचानक से कोरोना केसों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने राज्‍यों को अलर्ट रहने, उभरते समूहों की बारीकी से निगरानी करने और सभी जरूरी सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्‍यों को टेस्टिंग की गति बनाए रखने को कहा है, साथ ही जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए नमूने भेजने को कहा है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि उभरते केसों की रोकथाम जरूरी है. ऐसे में जरूरत हो तो राज्‍य सरकारें सख्‍त कदम भी उठा सकती हैं. कोरोना वायरस संक्रमण मामले में सख्‍त निगरानी करनी चाहिए. दरअसल सरकार कोरोना की चौथी लहर को रोकने की कोशिश में जुटी हुई है. सरकार का कहना है कि देश ने कोरोना की लहरों को देखा है, जिसमें दूसरी लहर सबसे ज्‍यादा घातक साबित हुई थी. इसके बाद बड़ी संख्‍या में हुए टीकाकरण और जागरुकताा के कारण तीसरी लहर में मौतों की संख्‍या ज्‍यादा नहीं बढ़ी और अब कोशिश की जा रही है कि चौथी लहर न आ पाए.

महाराष्ट्र-केरल में कोरोना केस का आंकड़ा 1000 के पार पहुंचा
महाराष्‍ट्र में गुरुवार को कोरोना केस का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया और मुंबई में 700 से अधिक केस सामने आए. यहां भी राज्‍य सरकार ने कोरोना टास्‍क फोर्स की बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की है. इसके बाद केरल में भी 1000 से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं और कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है.

Tags: Central government, Corona Case



Source link

Enable Notifications OK No thanks