CGBSE Class 10, 12 Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट


छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, रायपुर (CGBSE) इसी सप्ताह 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CGBSE 10th, 12th Result 2022) जारी कर सकता है। लेकिन बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के विषय में अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। रिजल्ट (Chhattisgarh Board 10th,12th Result 2022) जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और cg.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। पहले 12वीं के और उसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं की 2022 परीक्षा में करीब 8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाों को रद्द कर दिया था। उसके बाद इस वर्ष ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं 2 मार्च से लेकर 30 मार्च को आयोजित की गई थी। इस बार राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि परीक्षा के टॉपर को राज्य सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने होंगे। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को 6 असाइनमेंट जमा करने थे। उन 6 असाइनमेंट में से 2 असाइनमेंट अनिवार्य था जिसे बोर्ड परीक्षा से पहले जमा करना था।

CGBSE 12th Result 2022 इन स्टेप्स से कर पाएंगे रिजल्ट चेक

स्टेप 1-
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 – वेबसाइट के होमपेज पर छात्र वर्ग के अनुसार संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – सबमिट करने के बाद सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
स्टेप 5 – रिजल्ट का एक स्क्रीनशॉट ले लें और रिजल्ट को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें।

Foreign Studies Loan : विदेश में पढ़ाई के लिए लोन लेने के आसान तरीके

Source link

Enable Notifications OK No thanks