Champions League 2022 Final Live Streaming: फाइनल में लिवरपूल से भिड़ेगी रियल मैड्रिड, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 28 May 2022 05:37 PM IST

सार

2018 में रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। उसने अब तक 13 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वहीं, लिवरपूल की टीम छह बार जीती है। उसने 2019 में टॉटेनहम हॉटस्पर को हराकर पिछली बार खिताब अपने नाम किया था।

लिवरपूल बनाम रियल मैड्रिडreal madrid vs liverpool, liverpool, real madrid, ucl live streaming, champions league final, uefa champions league telecast india, real madrid vs ucl telecast in india, how to watch champions league final live in india, ucl final time in ist, football, लिवरपूल बनाम रियल मैड्रिड, champions league 2022 final live streaming, champions league 2022

लिवरपूल बनाम रियल मैड्रिडreal madrid vs liverpool, liverpool, real madrid, ucl live streaming, champions league final, uefa champions league telecast india, real madrid vs ucl telecast in india, how to watch champions league final live in india, ucl final time in ist, football, लिवरपूल बनाम रियल मैड्रिड, champions league 2022 final live streaming, champions league 2022
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

चैंपियंस लीग के फाइनल में स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड और इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल के बीच शनिवार रात मुकाबला होना है। दोनों टीमों चार साल बाद फाइनल में आमने-सामने होंगी। 2018 में रियल ने लिवरपूल को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। उसने अब तक 13 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वहीं, लिवरपूल की टीम छह बार जीती है। उसने 2019 में टॉटेनहम हॉटस्पर को हराकर पिछली बार खिताब अपने नाम किया था।

रियल मैड्रिड ने फाइनल तक का सफर तय करने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। उसने पिछले दौर के मैचों में पीएसजी, चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी जैसे सर्वश्रेष्ठ क्लबों को हराया है। वहीं, लिवरपूल इंटर मिलान, बेनफिका और विलारियल जैसी टीमों को हराकर आसानी से फाइनल में पहुंची है। लिवरपूल ने इस सत्र में 62 में से 57 मैचों में स्कोर किया है। वहीं रियल मैड्रिड ने इस सत्र में 55 में से 45 मैचों में स्कोर किया है।

इस सीजन में लिवरपूल के छह नॉकआउट चरण खेलों में दूसरे हॉफ में 14 गोल किए हैं, जबकि पहले हॉफ में छह गोल किए हैं। वहीं रियल मैड्रिड के छह नॉकआउट चरण में पहले हॉफ में आठ की तुलना में दूसरे हॉफ में 15 गोल किए हैं।

रियल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच यूईएफए चैंपियंस लीग का फाइनल कब और किस समय शुरू होगा?

रियल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच फाइनल 28 मई को रात 12:15 बजे शुरू होगा।

रियल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच यूईएफए चैंपियंस लीग का फाइनल कहां होगा?

यूईएफए चैंपियंस लीग का फाइनल फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित नेशनल स्टेडियम में होगा।

रियल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल को टीवी पर कैसे देखें?

रियल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच फाइनल का सीधा प्रसारण सोनी टेन 2/एचडी और सोनी सिक्स/एचडी पर किया जाएगा।

रियल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल को सोनी लिव ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks