चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान बनते ही जमाया शतक, वॉशिंगटन सुंदर ने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट


हाइलाइट्स

चेतेश्वर पुजारा ने 144 गेंदों पर जमाया शतक
वॉशिंगटन सुंदर ने 20 ओवर में झटके 4 विकेट
पुजारा का 7 मैचों में यह पांचवां शतक है

नई दिल्ली. टीम इंडिया की ‘नई दीवार’ चेतेश्वर पुजारा (Chetshwar Pujara) इनदिनों गजब की फॉर्म में हैं. काउंटी क्रिकेट में कप्तान बनते ही उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है. मौजूदा सीजन में ससेक्स (Sussex) के लिए पुजारा का सात मैचों में यह पांचवां शतक है. दूसरी ओर, भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने काउंटी क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट झटककर शानदार आगाज किया है.

चेतेश्वर पुजारा  182 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 115 रन बनाकर नाबाद हैं. उनकी नाबाद शतकीय पारी के दम पर ससेक्स ने मिडिलसेक्स के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी काउंटी चैंपियनशिप डिविजन दो मुकाबले के पहले दिन अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 328 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इससे पहले मिडिलसेक्स ने टॉस जीतकर ससेक्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया पूरे टशन में वेस्टइंडीज पहुंची, शिखर धवन के मजेदार वीडियो में कोच द्रविड़ की दमदार एंट्री

Debasis Mohanty: भारत का ‘स्विंग किंग’, जिससे घबराता था पाकिस्तान का दिग्गज, सचिन ने सुनाया किस्सा

पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 219 रन जोड़े
ससेक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने 18 रन के निजी स्कोर पर ओपनर एलिस्टेयर ओर का विकेट गंवा दिया. इसके बाद टॉम अलसोप और टॉम् क्लार्क ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. क्लार्क के आउट होने के बाद अलसोप ने पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 318 तक पहुंचाया. अलसोप ने 277 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली. मिडिलसेक्स की ओर से टॉम हेल्म ने 3 विकेट चटकाए.

वॉशिंगटन सुंदर ने 69 रन देकर चार विकेट चटकाए
भारतीय हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर ने नार्थम्प्टनशॉयर के खिलाफ लंकाशॉयर के लिए 20 ओवर में 69 रन देकर चार विकेट चटकाए. सुंदर ने विल यंग , रॉब कियो, रियान रिकलेटन और टॉम टेलर के विकेट लिए. सुंदर ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच पिछले साल जुलाई में खेला था. 22 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर हाथ की चोट से पूरी तरह से ठीक हो चुके है. सुंदर पिछले साल जुलाई में उंगली में चोट लगने के बाद से लंबी अवधि के प्रारूप में वापसी कर रहे हैं.

Tags: Cheteshwar Pujara, County cricket, Sussex, Washington Sundar

image Source

Enable Notifications OK No thanks