सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ देखेंगे अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग


CM Yogi Adityanath set to watch Akshay Kumar film Samrat Prithviraj - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ @GYANIPANDIT5/ @AKSHAYKUMAR
CM Yogi Adityanath set to watch Akshay Kumar film Samrat Prithviraj 

Highlights

  • ‘सम्राट पृथ्वीराज’ हिंदू राजा सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है।
  • स्क्रीनिंग का आयोजन लोक भवन में किया गया है।
  • इस खास स्क्रीनिंग में योगी आदित्यनाथ के साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर होंगे।

Samrat Prithviraj:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को विशेष स्क्रीनिंग देखेंगे। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग लोक भवन में होगी जहां मुख्यमंत्री का कार्यालय है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि मंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ फिल्म देखेंगे। इस खास स्क्रीनिंग में योगी आदित्यनाथ के साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर होंगे। वहीं इस दौरान निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

ये फिल्म शुक्रवार को पर्दे पर आने वाली है।

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह मानुषी की डेब्यू फिल्म है।

दोनो स्टार हाल ही में फिल्म की सफलता के लिए काशी विश्वनाथ की पूजा के लिए वाराणसी गए थे।

फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है।

इनपुट – आईएएनएस

ये भी पढ़ें – 

सिंगर केके के शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने केस दर्ज किया असामान्य मौत का मामला 

निधन से पहले KK ने गाया था- ‘हम रहें या न रहें कल’ गाना, सिंगर का आखिरी वीडियो देखकर भर आएंगी आंखें

सिंगर केके के शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने केस दर्ज किया असामान्य मौत का मामला 

सिंगर केके के निधन से पूरे देश को गहरा दुख, प्रधानमंत्री से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताया शोक |LIVE

‘आंखों में तेरी अजब सी…’ गानेवाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का निधन

 



image Source

Enable Notifications OK No thanks