Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया में मेडिकल एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, मिलेगी 1 लाख से अधिक सैलरी


कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती (Coal India Recruitment 2022) निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती (Sarkari Naukri) के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर 29 सितंबर से आवेदन कर पाएंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 108 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिस जरूर पढ़ लें।

Coal India Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल


कुल पद- 108

सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट -39 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर – 68 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) – 1 पद

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 29 सितंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 29 अक्टूबर 2022

उम्र सीमा
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए वहीं सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता
मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान ने एमबीबीएस या बीडीएस की डिग्री होना आवश्यक है वहीं सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भी एमबीबीएस और बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता के विषय में विस्तृत जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन में दिया गया है।

COOAL India Recruitment 2022 Notification

सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 60,000 से 1, 80,000 रुपये सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

कहां करना है आवेदन?

उम्मीदवारों के अपना फॉर्म भरकर डिप्टी जीएम (कर्मचारी)/एचओडी (EE), एग्जीक्यूटिव इस्टैब्लिशमेंट डिपार्टमेंट, सेकंड फ्लोर, कोल इस्टेट, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिविल लाइन्स, नागपुर, महाराष्ट्र 440001 पर भेजना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस
चयन करने के लिए कोल इंडिया इंटरव्यू के प्रोसेस का इस्तेमाल करेगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks