भारत आ रहा है iQoo Z6 5G, धाकड़ फीचर्स और गजब लुक का कॉम्बीनेशन!


नई दिल्ली।iQoo Z6 5G को भारत में 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा iQoo ने अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत का भी संकेत दिया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC दिया जा सकता है। इसमें 6.58 इंच का डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कंपनी के मुताबिक, iQoo Z6 5G में थर्मल मैनेजमेंट के लिए पांच लेयर वाला लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है।

iQoo Z6 5G की भारत में संभावित कीमत:
iQoo इंडिया हैंडल ने घोषणा की कि iQoo Z6 5G को 16 मार्चे को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 15,000 रुपये से 18,000 रुपये तक होने की उम्मीद है। हालांकि, iQoo Z6 5G स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन ही करेगी।

iQoo Z6 5G के संभावित फीचर्स:

इसमें 6.58 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा। यह 6nm ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस होगा। इसमें LPDDR4X रैम दी जाने की उम्मीद है। साइट को अनुसार, फोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 4,10,563 अंक है, जो कंपनी के अनुसार स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन के 3,92,543 स्कोर से ज्यादा है।

पिछली रिपोर्टों के अनुसार, स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। बता दें कि iQoo Z6 5G में एक पांच लेयर वाला लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गाय है। बता दें कि गेम खेलते समय स्मार्टफोन के सतह के तापमान को लगभग 3 डिग्री और सीपीयू के तापमान को लगभग 10 डिग्री तक कम करने का दावा करती है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks