कांग्रेस को मिली संजीवनी, खजाने में आया पैसा, अब पदाधिकारियों से बकाया वसूली की तैयारी


जयपुर. राजस्थान कांग्रेस संगठन (Rajasthan Congress Organization) को संजीवनी मिल गई है. बीते लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रही पीसीसी की माली हालत अब सुधरने लगी है. लंबे समय बाद डिजिटल सदस्यता अभियान के जरिये संगठन के पास करीब पौने दो करोड़ रुपये की राशि आई है. इससे अब पार्टी ग्रासरूट लेवल तक संगठन को मजबूती देने की मुहिम शुरू कर सकेगी. वहीं पार्टी फंड में अभी और राशि आने की भी उम्मीद बंधी है. इससे संगठन के आर्थिक स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. सदस्यता अभियान के शुल्क से पार्टी के फंड में करीब 2 करोड़ की राशि आनी है. इसमें से ज्यादातर पैसा पार्टी फंड में जमा हो चुका है जबकि कुछ बकाया राशि अभी जमा होना शेष है.

कांग्रेस पार्टी पिछले काफी समय से इस मुद्दे को उठा रही है कि इलेक्टोरल बांड के जरिए चुनावी चंदे का फायदा देश की केवल एक ही पार्टी को मिल रहा है और कांग्रेस समेत ज्यादातर राजनीतिक दलों का खजाना खाली पड़ा है. राजस्थान में भी कांग्रेस पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. जनप्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी के खजाने में हर साल एक निश्चित शुल्क जमा करवाना होता है. लेकिन लंबे समय से यह राशि बकाया चली आ रही थी. अब इसका तोड़ निकाला गया है.

मंत्रियों और विधायकों देनी होती है एक माह की तनख्वाह
संगठन ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जरिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों के सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर करवाए. इस सहमति-पत्र के अनुसार साल में 1 महीने की तनख्वाह सीधे मंत्री या विधायक के खाते से कटकर पीसीसी के खाते में जमा हो जाएगी. ये प्रक्रिया इस बार मार्च महीने में पूरी हो गई और इससे प्रदेश कांग्रेस को करीब 63 लाख मिल भी गए हैं. मनमोहन सिंह कमेटी की सिफारिश के अनुसार मंत्री-विधायकों को साल में अपने एक माह का वेतन पार्टी फंड में देना होता है. यानि वर्तमान में विधायक को 40 हजार, राज्यमंत्री को 62 हजार और कैबिनेट मंत्री को 65 हजार पार्टी फंड में देने होते हैं.

चुनाव तक जमा होंगे 3-4 करोड़ रुपये
मंत्रियों और विधायकों से पैसा जमा करने के बाद अब पार्टी पंचायतीराज और स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से भी बकाया वसूली की तैयारी में है. वहीं सदस्यता अभियान का टारगेट भले ही पूरा नहीं हुआ हो लेकिन यह पार्टी के लिए संजीवनी साबित हुआ है. पार्टी ने डिजिटल मेंबरशिप अभियान में करीब 20 लाख मेंबर बनाए हैं. इससे पार्टी को करीब 1 करोड़ रुपये मिले. वहीं ऑफलाइन मेंबरशिप के जरिए भी पार्टी को करीब 75 लाख मिल चुके हैं.

कांग्रेस चुनाव आने तक खजाने में पर्याप्त राशि एकत्रित कर लेगी
पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में चुनाव आने तक पार्टी के खजाने में अच्छी खासी राशि होगी. पार्टी का कामकाज बिना किसी बाधा के चले और संगठन का काम रफ्तार पकड़े इसके लिए पार्टी के खजाने में पैसा होना जरुरी है. पिछले कुछ समय से पार्टी आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. लेकिन अब पार्टी का खजाना भरने लगा है. हालांकि अभी तक जमा हुई राशि ऊंट में मुंह में जीरे के समान है लेकिन पार्टी को विश्वास है कि वो चुनाव आने तक खजाने में पर्याप्त राशि एकत्रित कर लेगी.

आपके शहर से (जयपुर)

  • शादी के बंधन में बंधी टीना डाबी, खुद बताया क्यों चुना 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर

    शादी के बंधन में बंधी टीना डाबी, खुद बताया क्यों चुना 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर

  • 4 भाइयों ने इकलौती बहन के मायरे में भरे 51 लाख रुपये, 25 तोला सोना, ससुराल वाले देखते रह गए

    4 भाइयों ने इकलौती बहन के मायरे में भरे 51 लाख रुपये, 25 तोला सोना, ससुराल वाले देखते रह गए

  • नदी किनारे खड़े शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, रातभर शव पानी में दबाए रहा और फिर...

    नदी किनारे खड़े शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, रातभर शव पानी में दबाए रहा और फिर…

  • निंबू चोरी के लिये चोरों का मंडी पर धावा, ले गये कट्टे-कार्टन, थाने पहुंचे परेशान व्यापारी

    निंबू चोरी के लिये चोरों का मंडी पर धावा, ले गये कट्टे-कार्टन, थाने पहुंचे परेशान व्यापारी

  • आईएएस टीना डाबी ने ट्वीटर हैंडल पर बदली तस्वीर, महज 8 घंटे में मिले 26 हजार से ज्यादा लाइक

    आईएएस टीना डाबी ने ट्वीटर हैंडल पर बदली तस्वीर, महज 8 घंटे में मिले 26 हजार से ज्यादा लाइक

  • अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ट्रेप, 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

    अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ट्रेप, 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

  • Govt Jobs 2022 : यूपी, बिहार और राजस्थान में 50 हजार से अधिक नौकरियां, इस तारीख तक करना है आवेदन

    Govt Jobs 2022 : यूपी, बिहार और राजस्थान में 50 हजार से अधिक नौकरियां, इस तारीख तक करना है आवेदन

  • सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, बोले- मेरा इस्तीफा 1998 से सोनिया गांधी के पास रखा है

    सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, बोले- मेरा इस्तीफा 1998 से सोनिया गांधी के पास रखा है

  • राजस्थान के ये 7 रास्ते जल्द होंगे ट्रैफिक सिग्नल फ्री, पढ़ें JDA के प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल

    राजस्थान के ये 7 रास्ते जल्द होंगे ट्रैफिक सिग्नल फ्री, पढ़ें JDA के प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल

  • बारात में आया हैवान, 3 साल की मासूम के साथ किया रेप; हत्या कर कुएं में फेंका

    बारात में आया हैवान, 3 साल की मासूम के साथ किया रेप; हत्या कर कुएं में फेंका

Tags: Rajasthan Congress, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan Politics



Source link

Enable Notifications OK No thanks