आजम खां से मुलाकातों का सिलसिला जारी: अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम मुलाकात करने पहुंचे


अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 25 Apr 2022 01:27 PM IST

सार

अलग-अलग दलों के नेताओं का सपा विधायक आजम खां से मुलाकात का दौर जारी है। सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम जिला कारागार में बंद आजम से मुलाकात करने पहुंचे।

ख़बर सुनें

प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के बाद सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम जिला कारागार में बंद आजम खां से मुलाकात करने पहुंचे। वह सुबह करीब 11:30 बजे आजम खां से मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पहुंच गए थे।

फिलहाल वह जेल के भीतर हैं। उनकी मुलाकात हो पाई या नहीं या अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। बता दें कि जब से आजम खां के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी से मुंह फेरना शुरू किया है तब से हर पार्टी आजम खां को अपनी ओर लाने में जुटी है।

इससे पहले ओवैसी ने भी आजम खां को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था। इसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम सोमवार को मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पहुंचे हैं।

चार दिन पहले ही समाजवादी पार्टी से नाराज माने जाने वाले शिवपाल यादव आजम खां से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद से लगातार मुलाकातों का दौर जारी है।

विस्तार

प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के बाद सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम जिला कारागार में बंद आजम खां से मुलाकात करने पहुंचे। वह सुबह करीब 11:30 बजे आजम खां से मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पहुंच गए थे।

फिलहाल वह जेल के भीतर हैं। उनकी मुलाकात हो पाई या नहीं या अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। बता दें कि जब से आजम खां के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी से मुंह फेरना शुरू किया है तब से हर पार्टी आजम खां को अपनी ओर लाने में जुटी है।

इससे पहले ओवैसी ने भी आजम खां को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था। इसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम सोमवार को मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पहुंचे हैं।

चार दिन पहले ही समाजवादी पार्टी से नाराज माने जाने वाले शिवपाल यादव आजम खां से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद से लगातार मुलाकातों का दौर जारी है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks