Corona in Delhi: बीते 24 घंटे में कोरोना के 865 नए मामले, संक्रमण दर 4.45 फीसदी दर्ज


ख़बर सुनें

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 865 नए मामले मिले हैं व शून्य मौत दर्ज की गई है। नए मामलों के साथ संक्रमण दर पांच फीसदी से लुढ़ककर 4.45 फीसदी पर आ गई है। राहत की बात यह भी है कि 1276 मरीजों ने कोरोना को हराया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 19345 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 13661 आरटीपीसीआर व 5774 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 2817 है, जबकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 258 है। इसमें से आईसीयू में 83, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 61 व वेंटिलेटर सपोर्ट पर 10 मरीज हैं।

विस्तार

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 865 नए मामले मिले हैं व शून्य मौत दर्ज की गई है। नए मामलों के साथ संक्रमण दर पांच फीसदी से लुढ़ककर 4.45 फीसदी पर आ गई है। राहत की बात यह भी है कि 1276 मरीजों ने कोरोना को हराया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 19345 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 13661 आरटीपीसीआर व 5774 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 2817 है, जबकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 258 है। इसमें से आईसीयू में 83, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 61 व वेंटिलेटर सपोर्ट पर 10 मरीज हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks