Corona in UP: बीते 24 घंटे में मिले 372 नए संक्रमित, 12 दिन बाद राजधानी में सौ से कम मरीज, देखें जिलेवार संक्रमण की रफ्तार


ख़बर सुनें

विस्तार

राजधानी लखनऊ में 12 दिन बाद कोरोना के 100 से कम नए केस मिले। शनिवार को इनकी संख्या 89 रही। इससे पहले 19 जून को संक्रमण का आंकड़ा सौ से नीचे था। इसके बाद से लगातार नए केस इससे ज्यादा ही मिल रहे थे। वहीं, 137 लोगों ने संक्रमण को मात देने में सफलता पाई। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अभी भी सभी लोगों से सावधानी बरतने और टीका लगवाने की अपील कर रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में 88779 कोविड सैंपल की जांच की गई, जिसमें 433 संक्रमित पाए गए थे। कुल संक्रमितों में से सर्वाधिक 136 लखनऊ के थे जबकि नोएडा में 80, गाजियाबाद में 44, महराजगंज में 17 और लखीमपुर खीरी व गोरखपुर में 14-14 संक्रमित मिले थे। इसके अलावा कई शहरों में 10 से कम मरीज मिले थे।

 

क्रम संख्या जनपद 24 घंटे में मिले मरीज 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज सक्रिय मरीज
1 लखनऊ 89 137 896
2 नोएडा 69 131 511
3 गाजियाबाद 34 48 241
4 गोरखपुर 31 7 123
5 वाराणसी 12 16 98
6 लखीमपुर 8 20 90
7 झांसी 2 14 89
8 मेरठ 12 5 65
9 प्रयागराज 3 8 44
10 अयोध्या 9 9 42



Source link

Enable Notifications OK No thanks