दिल्ली में कोरोना: नए मामलों के साथ घटी संक्रमण दर, मौत के आंकड़े में हुआ इजाफा


सार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 4365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 212 पर पहुंच गया है। आइसीयू में 56, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 61 व वेंटिलेटर पर चार मरीज भर्ती हैं। 

ख़बर सुनें

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के साथ संक्रमण दर घटी है। हालांकि, मौत का आंकड़ा बढ़ा है। शनिवार को कोरोना के 1407 नए मामले मिले हैं व दो मरीजों की मौत हुई है। नए मामलों के साथ संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे गिरकर 4.72 फीसदी पर पहुंच गई है। राहत की बात यह भी है कि बीते एक दिन में 1546 मरीजों ने कोरोना को हराया है। बीते एक दिन पहले 1656 नए मरीजों के साथ 5.39 फीसदी संक्रमण दर थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 4365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 212 पर पहुंच गया है। आइसीयू में 56, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 61 व वेंटिलेटर पर चार मरीज भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में 25334 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 2619 लोगों ने पहली व 11477 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं, 15 से 17 वर्ष के 872 किशोरों ने टीका लगवाया है। एहतियाती खुराक लेने वालों का आंकड़ा 11238 है। 

नए मामलों से ज्यादा अधिक मरीज ठीक होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। शनिवार तक सक्रिय मरीजों की संख्या 5955 रिकॉर्ड की गई है। वहीं, 1630 कंटेनमेंट जोन के साथ कोविड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने वाले लोगों का आंकड़ा 431 है। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को बीते दो माह में सबसे अधिक मरीज रिकॉर्ड किए गए थे। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि नए मरीजों में गंभीर मरीजों की संख्या कम है। साथ ही अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों की संख्या कम है। इस वजह से अभी घबराने वाली बात नहीं है। हालांकि, लोगों को  मास्क के साथ कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है, तभी कोरोना के नए मामलों में कमी आ सकती है। 

विस्तार

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के साथ संक्रमण दर घटी है। हालांकि, मौत का आंकड़ा बढ़ा है। शनिवार को कोरोना के 1407 नए मामले मिले हैं व दो मरीजों की मौत हुई है। नए मामलों के साथ संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे गिरकर 4.72 फीसदी पर पहुंच गई है। राहत की बात यह भी है कि बीते एक दिन में 1546 मरीजों ने कोरोना को हराया है। बीते एक दिन पहले 1656 नए मरीजों के साथ 5.39 फीसदी संक्रमण दर थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 4365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 212 पर पहुंच गया है। आइसीयू में 56, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 61 व वेंटिलेटर पर चार मरीज भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में 25334 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 2619 लोगों ने पहली व 11477 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं, 15 से 17 वर्ष के 872 किशोरों ने टीका लगवाया है। एहतियाती खुराक लेने वालों का आंकड़ा 11238 है। 

नए मामलों से ज्यादा अधिक मरीज ठीक होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। शनिवार तक सक्रिय मरीजों की संख्या 5955 रिकॉर्ड की गई है। वहीं, 1630 कंटेनमेंट जोन के साथ कोविड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने वाले लोगों का आंकड़ा 431 है। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को बीते दो माह में सबसे अधिक मरीज रिकॉर्ड किए गए थे। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि नए मरीजों में गंभीर मरीजों की संख्या कम है। साथ ही अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों की संख्या कम है। इस वजह से अभी घबराने वाली बात नहीं है। हालांकि, लोगों को  मास्क के साथ कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है, तभी कोरोना के नए मामलों में कमी आ सकती है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks