Corona Surge: राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए ज्यादा सैंपल भेजने का निर्देश, INSACOG ने की कोरोना डाटा की समीक्षा


ख़बर सुनें

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी आने लगी है। इस बीच एक बडी खबर सामने आई है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए  राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को बड़ी संख्या में सैंपल डाटा जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि खास कर उन जिलों और इलाकों में सैंपल तेजी से और बड़ी संख्या में इकट्ठे करने हैं जहां, पिछले सात दिनों में कोरोना महामारी का एक भी मामला सामने आया हो। 

ये निर्देश शुक्रवार को हुई केंद्रीय निकाय जीमोमिक्स कंसोर्टियम(INSACOG) की बैठक के बाद दिए गए। इस बैठक में कोविड-19 के जीनोमिक डेटा की समीक्षा की गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बड़ी संख्या में नमूने भेजने के लिए कहने का उद्देश्य ओमीक्रोन के मौजूदा सब-वैरिएंट्स पर करीब से नजर रखना है। इसके अलावा हम यह देखना चाहते हैं कि हम नियमित सिक्वेंसिंग के दौरान नए सब- वैरिएंट्स के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी रखने से चूक तो नहीं रहे हैं। 

अधिकारी ने कहा कि पिछली समीक्षा बैठक में बताया गया था कि देश में अब तक कोई चिंता का विषय नहीं है। भारत में अब BA.2 के अलावा BA.4 और BA.5 वैरिएंट्स के मरीज भी हैं। ये ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट्स से ज्यादा तेजी से फैलता है। 

सूत्रों के मुताबिक, केरल के 11 और महाराष्ट्र के पांच सहित भारत के बत्तीस जिलों में साप्ताहिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक दर्ज की जा रही है,जबकि दिल्ली के 9 सहित देश के 35 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत के बीच है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 13,216 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,83,793 हो गई है, वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 68,108 हो गए हैं। 23 नए लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,24,840 हो गई है।

देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर, नए संक्रमित और मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बीते 113 दिनों में यह पहला मौका है जब देश में 13 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। 

विस्तार

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी आने लगी है। इस बीच एक बडी खबर सामने आई है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए  राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को बड़ी संख्या में सैंपल डाटा जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि खास कर उन जिलों और इलाकों में सैंपल तेजी से और बड़ी संख्या में इकट्ठे करने हैं जहां, पिछले सात दिनों में कोरोना महामारी का एक भी मामला सामने आया हो। 

ये निर्देश शुक्रवार को हुई केंद्रीय निकाय जीमोमिक्स कंसोर्टियम(INSACOG) की बैठक के बाद दिए गए। इस बैठक में कोविड-19 के जीनोमिक डेटा की समीक्षा की गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बड़ी संख्या में नमूने भेजने के लिए कहने का उद्देश्य ओमीक्रोन के मौजूदा सब-वैरिएंट्स पर करीब से नजर रखना है। इसके अलावा हम यह देखना चाहते हैं कि हम नियमित सिक्वेंसिंग के दौरान नए सब- वैरिएंट्स के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी रखने से चूक तो नहीं रहे हैं। 

अधिकारी ने कहा कि पिछली समीक्षा बैठक में बताया गया था कि देश में अब तक कोई चिंता का विषय नहीं है। भारत में अब BA.2 के अलावा BA.4 और BA.5 वैरिएंट्स के मरीज भी हैं। ये ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट्स से ज्यादा तेजी से फैलता है। 

सूत्रों के मुताबिक, केरल के 11 और महाराष्ट्र के पांच सहित भारत के बत्तीस जिलों में साप्ताहिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक दर्ज की जा रही है,जबकि दिल्ली के 9 सहित देश के 35 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत के बीच है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 13,216 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,83,793 हो गई है, वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 68,108 हो गए हैं। 23 नए लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,24,840 हो गई है।

देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर, नए संक्रमित और मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बीते 113 दिनों में यह पहला मौका है जब देश में 13 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks