महंगाई के बीच बड़ा घर खरीदने का क्रेज, एक करोड़ से ज्यादा कीमत के मकानों की बिक्री में तेज उछाल 


नई दिल्ली. एक ओर जहां लोग लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है, दूसरी ओर लोगों में बड़ा घर खरीदने का क्रेज बढ़ रहा है. इसमें कोविड-19 महामारी की भी अहम भूमिका है. महामारी के बाद लोग पहले के मुकाबले बड़ा और उन जगहों पर घर खरीदना चाहते हैं तो जहां ज्यादा भीड़-भाड़ और प्रदूषण न हो.

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के सात प्रमुख शहरों में महंगे मकानों की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है. एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले मकानों की बिक्री (Housing Sales) में सालाना आधार पर 83 फीसदी की तेजी आई है. इस दौरान मकानों की कीमतों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- पर्सनल लोन और गोल्ड लोन में से कौन सा विकल्प बेहतर है, जानिए दोनों में 5 बड़े अन्तर

सात शहरों में 83 फीसदी बढ़ी बिक्री
जेएलएल इंडिया ने एक रिपोर्ट (JLL India Report) में कहा कि इस साल जनवरी-मार्च के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में एक करोड़ रुपये और ज्यादा कीमत के मकानों की बिक्री 83 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10988 यूनिट पहुंच गई. इससे एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5994 यूनिट रहा था.

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सोना हुआ महंगा, चांदी में मामूली तेजी, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

तेजी से बिक रहे करोड़ों के घर
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन शहरों के तिमाही बिक्री के आंकड़े सिर्फ अपार्टमेंट के हैं. एक से 1.5 करोड़ रुपये की कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री इस साल मार्च तिमाही में 3450 से बढ़कर 6187 यूनिट के स्तर पर पहुंच गई. 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री 2544 यूनिट से बढ़कर 4801 यूनिट के स्तर पहुंच गई.

जानिए किस शहरों में कितनी सेल
-रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में अपार्टमेंट की बिक्री 5216 यूनिट से बढ़कर 12202 यूनिट पहुंच गई.
-इस दौरान मुंबई में 11648 अपार्टमेंट बिके, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5779 यूनिट था.
-पुणे में बिक्री 3680 से बढ़कर 8098 यूनिट पहुंच गई, जबकि दिल्ली-एनसीआर बिक्री 5448 से बढ़कर 8633 यूनिट रही.
-हैदराबाद में यह आंकड़ा 3709 से बढ़कर 4012 पहुंच गया, जबकि चेन्नई में मांग 3200 से बढ़कर 3450 यूनिट पहुंच गई.
-कोलकाता में इस दौरान कुल 3806 अपार्टमेंट बिके, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1320 यूनिट था.

Tags: Real estate, Real estate market, Rental Housing Scheme

image Source

Enable Notifications OK No thanks