Crypto Crash: क्रिप्टो बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ मंगल, बिटक्वाइन-इथेरियम समेत टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी धराशायी


ख़बर सुनें

मंगलवार का दिन भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों के लिए बेहद खराब दिन साबित हुआ। क्रिप्टो बाजार में ऐसी सुनामी आई, जिसकी भरपाई हाल फिलहाल होना संभव नहीं। गौरतलब है कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का दाम जहां सोमवार को 12 फीसदी टूटा था, तो  मंगलवार को फिर इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। 

घटकर यहां पहुंची बिटक्वाइन की कीमत
बिटक्वाइन का दाम 2,10,852 रुपये कम होकर 18,96,813 रुपये रह गया। इस कीमत पर इस डिजिटल करेंसी का बाजार पूंजीकरण भी बुरी तरह टूटकर 37.6 ट्रिलियन रुपये रह गया है। बिटक्वाइन के साथ ही दुनिया की दूसरी सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम ने भी लदातार दूसरे दिन अपने निवेशकों को करारा झटका दिया है। इसमें 7.70 फीसदी या 8,515 रुपये की गिरावट आई है और इसका दाम घटकर 1,02,081 रुपये पर आ गया है।  इथेरियम का बाजार पूंजीकरण फी कम होकर 12.6 ट्रिलियन रुपये रह गया है। 

टेथर समेत टॉप-10 करेंसी लाल निशान पर
मंगलवार को क्रिप्टो बाजार में आई जोरदार गिरावट के बीच सिर्फ टेथर क्वाइन, जो कि बीते कुछ दिनों से बढ़त में दिखाई दे रहा था, वह भी लाल निशान पर पहुंच गया। इसकी कीमत में 0.38 फीसदी या 0.32 रुपये की कमी आई और इसका दाम कम होकर 83.53 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा बाजार में कारोबार करने वाली टॉप-10 डिजिटल करेंसी गिरावट में कारोबार करती हुईं नजर आईं।   

बिनांस से लेकर डॉजक्वाइन का हाल-बेहाल
टॉप क्रिप्टोकरेंसी में शामिल बिनांस क्वाइन (बीएनबी) का दाम 4.67 फीसदी या 929 रुपये कम होकर 18,965 रुपये पर आ गया, जबकि डॉजक्वाइन की कीमत में 0.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 4.85 रुपये की रह गई। वहीं पोल्काडॉट के दाम में 7 फीसदी, लाइटक्वाइन में 3 फीसदी, तो वहीं शीबा इनु का भाव 4.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 

विस्तार

मंगलवार का दिन भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों के लिए बेहद खराब दिन साबित हुआ। क्रिप्टो बाजार में ऐसी सुनामी आई, जिसकी भरपाई हाल फिलहाल होना संभव नहीं। गौरतलब है कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का दाम जहां सोमवार को 12 फीसदी टूटा था, तो  मंगलवार को फिर इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। 

घटकर यहां पहुंची बिटक्वाइन की कीमत

बिटक्वाइन का दाम 2,10,852 रुपये कम होकर 18,96,813 रुपये रह गया। इस कीमत पर इस डिजिटल करेंसी का बाजार पूंजीकरण भी बुरी तरह टूटकर 37.6 ट्रिलियन रुपये रह गया है। बिटक्वाइन के साथ ही दुनिया की दूसरी सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम ने भी लदातार दूसरे दिन अपने निवेशकों को करारा झटका दिया है। इसमें 7.70 फीसदी या 8,515 रुपये की गिरावट आई है और इसका दाम घटकर 1,02,081 रुपये पर आ गया है।  इथेरियम का बाजार पूंजीकरण फी कम होकर 12.6 ट्रिलियन रुपये रह गया है। 

टेथर समेत टॉप-10 करेंसी लाल निशान पर

मंगलवार को क्रिप्टो बाजार में आई जोरदार गिरावट के बीच सिर्फ टेथर क्वाइन, जो कि बीते कुछ दिनों से बढ़त में दिखाई दे रहा था, वह भी लाल निशान पर पहुंच गया। इसकी कीमत में 0.38 फीसदी या 0.32 रुपये की कमी आई और इसका दाम कम होकर 83.53 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा बाजार में कारोबार करने वाली टॉप-10 डिजिटल करेंसी गिरावट में कारोबार करती हुईं नजर आईं।   

बिनांस से लेकर डॉजक्वाइन का हाल-बेहाल

टॉप क्रिप्टोकरेंसी में शामिल बिनांस क्वाइन (बीएनबी) का दाम 4.67 फीसदी या 929 रुपये कम होकर 18,965 रुपये पर आ गया, जबकि डॉजक्वाइन की कीमत में 0.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 4.85 रुपये की रह गई। वहीं पोल्काडॉट के दाम में 7 फीसदी, लाइटक्वाइन में 3 फीसदी, तो वहीं शीबा इनु का भाव 4.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks