Cryptocurrency : बिटक्‍वॉइन की बाजार हिस्‍सेदारी घटी, शीबा और डॉजीक्‍वॉइन का धमाल, निवेशक हुए मालामाल


नई दिल्‍ली. क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में सोमवार को सभी प्रमुख क्‍वॉइन ने अपने निवेशकों की झोली भर दी. सबसे पसंदीदा बिटक्‍वॉइन में तेजी आने से उसका बाजार और बढ़ा है, जबकि डॉजीक्‍वॉइन और शीबा ने आज जबरदस्‍त तेजी से निवेशकों को को मालामाल कर दिया.

CoinMarketCap के डाटा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में क्रिप्‍टोकरेंसी का मार्केट कैप 0.84 फीसदी बढ़कर 2.15 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गया है. बिटक्‍वॉइन का दबदबा क्रिप्‍टो बाजार पर बना हुआ है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में बिटक्‍वॉइन की बाजार हिस्‍सेदारी में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है और यह 40.68 फीसदी रह गई. बिटक्‍वॉइन की कीमत आज 46,051.99 डॉलर पहुंच गई है. पिछले 7 दिनों में बिटक्‍वॉइन की कीमतों में 1.79 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

ये भी पढ़ें – Stock Market : बाजार ने दिखाया दम, सेंसेक्‍स 1,500 अंक चढ़कर 61 हजार के करीब, निफ्टी 18 हजार के पार

Ethereum में 1.70% की तेजी
इथीरियम (Ethereum) की कीमतों में पिछले 24 घंटे में 1.70 फीसदी का इजाफा हुआ है. अब इसकी कीमत 3,504.93 डॉलर पहुंच गई है. पिछले 7 दिनों में इथीरियम की कीमतों में 6.16 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. बाजार हिस्‍सेदारी के मामले में यह क्‍वॉइन दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बन चुकी है.

Binance की कीमत 2 फीसदी बढ़ी
बिनान्‍स (Binance) की कीमतों में पिछले 24 घंटे में 2.04 फीसदी का उछाल आ चुका है और अब इसकी कीमत 445 डॉलर पहुंच गई है. पिछले 7 दिनों में बिनान्‍स की कीमतों में 3.38 फीसदी का उछाल आया है और यह बाजार पूंजी के मामले में चौथी बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बन गई है.

टेरा-लूना में भी दिखा उछाल
टेरा-लूना क्‍वॉइन की कीमत पिछले 24 घंटे में 0.20 फीसदी बढ़कर 115.32 डॉलर पहुंच गई है. इतना ही नहीं लूना में पिछले 7 दिनों में 22.41 फीसदी की तेजी आई है और मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में यह 7वीं बड़ी करेंसी बन गई है.

ये भी पढ़ें – Gold Price Today: खुशखबरी! सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानें आज कितनी हुई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत?

एवालांचे ने भी दिखाया दम
एवालांचे की कीमत भी पिछले 24 घंटे में 1.02 फीसदी बढ़कर 97.24 डॉलर पहुंच गई है, जबकि पिछले सात दिनों में इसकी कीमतों में 6.39 फीसदी का उछाल आ चुका है. यह क्रिप्‍टो बाजार की 10वीं बड़ी करेंसी है.

डॉजीक्‍वॉइन और शीबा में सबसे ज्‍यादा उछाल
पिछले 24 घंटे में सबसे तेज प्रदर्शन करने वाली करेंसी डॉजीक्‍वॉइन और शीबा है. डॉजीक्‍वॉइन में जहां 4.93 फीसदी का उछाल आया है, वहीं शीबा की कीमत भी 3.66 फीसदी बढ़ चुकी है. डॉजीक्‍वॉइन अब मार्केट कैप के हिसाब से 12वीं बड़ी करेंसी बन चुकी है, जबकि शीबा 15वें स्‍थान पर पहुंच गई है.

Tags: Bitcoins, Cryptocurrency, Investment

image Source

Enable Notifications OK No thanks