Cryptocurrency: डिजिटल करेंसी बाजार में गिरावट, यूनीस्वैप ने जगीं उम्मीदें, तीन फीसदी उछला


ख़बर सुनें

दुनियाभर के क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बाजार में सोमवार को गिरावट दिख रही है। इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में एक फीसदी तक की गिरावट आई। बिटकॉइन फिलहाल 22151 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

क्रिप्टोबजार (Crypto Market) के जानकारों के मुताबिक अगर बाजार में बुल्स सफल रहे तो आने वाले समय में बिटकॉइन 24000 डॉलर के स्तर को छू सकता है। बाजार के बड़े निवेशक यह मानकर चल रहे हैं कि यूएस फेड महंगाई पर काबू पाने में सफल होगा, इस कारण क्रिप्टोबाजार में खरीदारों का सेंटिमेंट बदलता दिख रहा है।

सोमवार को जहां ज्यादातर क्रिप्टो बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली वहीं, यूनिस्वैप (Uniswap) में तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में भी पिछले 24 घंटों के दौरान दो फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इथेरियम (Ethereum) में इस गिरावट के पहले बीते दस दिनों के दौरान 50% की तेजी देखने को मिली थी। फिलहाल यह 1536 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि इथेरियम में इस साल अब तक 58% प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

इथेरियम का ऑलटाइम हाई 4878 डॉलर रहा है जिससे वह अभी काफी पीछे ट्रेड कर रहा है। शीबा इनु, डोजकॉइन, एक्सआरपी, सोलाना, बीएलबी, लाइटकॉइन, स्टेलर, चेनलिंक, ट्रोन, ऐपकॉइन, अवलांचे, पोल्काडॉट, पॉलिगॉन और टीथर जैसी डिजिटल करेंसीज में बीते 24 घंटों के दौरान गिरावट दिखी। वहीं, यूनीस्वैप क्रिप्टोकरेंसी में तीन फीसदी तक की तेजी आई। 

बीते 24 घंटों के दौरान एनएफटी बाजार में कुल मिलाकर दो फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इस दौरान, क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1.06 ट्रिलियन डॉलर रहा।

विस्तार

दुनियाभर के क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बाजार में सोमवार को गिरावट दिख रही है। इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में एक फीसदी तक की गिरावट आई। बिटकॉइन फिलहाल 22151 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

क्रिप्टोबजार (Crypto Market) के जानकारों के मुताबिक अगर बाजार में बुल्स सफल रहे तो आने वाले समय में बिटकॉइन 24000 डॉलर के स्तर को छू सकता है। बाजार के बड़े निवेशक यह मानकर चल रहे हैं कि यूएस फेड महंगाई पर काबू पाने में सफल होगा, इस कारण क्रिप्टोबाजार में खरीदारों का सेंटिमेंट बदलता दिख रहा है।

सोमवार को जहां ज्यादातर क्रिप्टो बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली वहीं, यूनिस्वैप (Uniswap) में तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में भी पिछले 24 घंटों के दौरान दो फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इथेरियम (Ethereum) में इस गिरावट के पहले बीते दस दिनों के दौरान 50% की तेजी देखने को मिली थी। फिलहाल यह 1536 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि इथेरियम में इस साल अब तक 58% प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

इथेरियम का ऑलटाइम हाई 4878 डॉलर रहा है जिससे वह अभी काफी पीछे ट्रेड कर रहा है। शीबा इनु, डोजकॉइन, एक्सआरपी, सोलाना, बीएलबी, लाइटकॉइन, स्टेलर, चेनलिंक, ट्रोन, ऐपकॉइन, अवलांचे, पोल्काडॉट, पॉलिगॉन और टीथर जैसी डिजिटल करेंसीज में बीते 24 घंटों के दौरान गिरावट दिखी। वहीं, यूनीस्वैप क्रिप्टोकरेंसी में तीन फीसदी तक की तेजी आई। 

बीते 24 घंटों के दौरान एनएफटी बाजार में कुल मिलाकर दो फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इस दौरान, क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1.06 ट्रिलियन डॉलर रहा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks