CUET UG Postponed: दूसरे दिन 10 राज्यों में स्थगित हुई सीयूईटी यूजी परीक्षा, एनटीए ने बताई यह मजबूरी


ख़बर सुनें

CUET UG 2022 Exam Postponed: स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 परीक्षा लगातार दूसरे दिन स्थगित हो गई है। एनटीए की ओर से जानकारी दी गई कि अपरिहार्य कारणों की वजह से सीयूईटी यूजी 2022 के दूसरे चरण के दूसरे दिन की परीक्षा को 10 राज्यों के करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया है।

50 केंद्रों पर प्रभावित हुई परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कुल 50 परीक्षा केंद्रों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET-UG)  को स्थगित किया है। सूचना के अनुसार, पहली पाली के दौरान 20 केंद्रों पर परीक्षा को स्थगित किया गया है, जबकि दूसरी पाली के दौरान भी 30 केंद्रों पर परीक्षा को स्थगित किया गया है।

एनटीए ने कहा कि केंद्रों द्वारा तकनीकी समस्याओं की सूचना के बाद यह फैसला किया है। इससे पहले गुरुवार को भी करीब 17 राज्यों में परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। इसके अलावा केरल में भी 04 अगस्त से 06 अगस्त, 2022 तक चलने वाली सीयूईटी यूजी की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।  

12 से 14 अगस्त के बीच दोबारा होगी परीक्षा

एनटीए ने कहा कि पर्यवेक्षकों/ नगर समन्वयकों से जमीनी स्तर पर रिपोर्ट मांगी गई थी। उनकी सिफारिशों के आधार पर, 04 अगस्त, 2022 की शिफ्ट-2 यानी शाम 03 बजे से शाम 06 बजे तक के लिए निर्धारित दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है और अब इसे 12 से 14 अगस्त, 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही एनटीए ने कहा कि संबंधित उम्मीदवारों के लिए यही एडमिट कार्ड मान्य होगा। यदि किसी के लिए 12 से 14 अगस्त की तिथि उपयुक्त नहीं है, तो उम्मीदवार अपनी वांछित तिथि और रोल नंबर का उल्लेख करते हुए [email protected] पर एक ई-मेल भेज सकते हैं। 

विस्तार

CUET UG 2022 Exam Postponed: स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 परीक्षा लगातार दूसरे दिन स्थगित हो गई है। एनटीए की ओर से जानकारी दी गई कि अपरिहार्य कारणों की वजह से सीयूईटी यूजी 2022 के दूसरे चरण के दूसरे दिन की परीक्षा को 10 राज्यों के करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks