DC vs KKR: हार्दिक पंड्या को टक्कर देने वाला ऑलराउंडर फेल, आईपीएल में स्ट्राइक रेट 100 का भी नहीं


मुंबई. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक पंड्या चोट के कारण टी20 लीग के पिछले सीजन में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. इसके बाद अय्यर को पंड्या का विकल्प बताया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्हें टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल और वनडे खेलने का भी मौका मिला. लेकिन आईपीएल 2022 अय्यर के लिए बेहद ही खराब रहा है. वे गुरुवार को एक मुकाबले में केकेआर की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 6 रन बना सके. केकेकार ने समाचार लिखे जाने तक 6 ओवर में 2 विकेट पर 29 रन बना लिए हैं. यानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है.

27 साल के वेंकटेश अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ 12 गेंद पर 6 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 50 का रहा. इतना ही नहीं वे एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके. उनके आईपीएल के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन को देखें तो वे 9 मैच में 17 की औसत से सिर्फ 132 रन बना सके हैं. एक अर्धशतक लगाया है. हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 98 का रहा है, जो टी20 के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता. वे सिर्फ 16 बाउंड्री ही लगा सके हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन

वेंकटेश अय्यर ने पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. मप्र के अय्यर ने सीरीज को सिर्फ 50 गेंद खेलने का माैका मिला था. उन्होंने 184 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए थे. 10 चौके और 4 छक्के जड़े थे. आईपीएल के पिछले सीजन में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. 10 मैच में 41 की औसत से 370 रन बनाए थे और 4 अर्धशतक भी जड़ा था. इस दाैरान उनका स्ट्राइक रेट 128 का रहा था. गेंद से भी अपनी छाप छोड़ी थी.

DC vs KKR: केकेआर ने गेंदबाज को दिया डेब्यू का मौका, चोट से उबरने के लिए रोज करते थे 42 किमी का सफर

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को लगातार 8 हार के बाद लगा एक और झटका, तेज गेंदबाज हुआ बाहर

अय्यर के ओवरऑल टी20 करियर को देखें तो वे इस मुकाबले से पहले 70 मैच में 35 की औसत से 1508 रन बना चुके हैं. 8 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 88 रन की सबसे बड़ी पारी खेली और स्ट्राइक रेट 134 का है. 34 विकेट भी अपने नाम किए हैं. वे 9 टी20 इंटरनेशनल में 133 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी झटके हैं. वहीं हार्दिक पंड्या ने मौजूदा सीजन में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. वे 300 से अधिक रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम टेबल में टॉप पर है.

Tags: Delhi Capitals, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Venkatesh Iyer

image Source

Enable Notifications OK No thanks