DC vs SRH: डेविड वॉर्नर शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन… रोवमैन पॉवेल ने मैच के बाद बताई पूरी कहानी


मुंबई. आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को दमदार प्रदर्शन किया. वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 92 रन बनाए और नाबाद लौटे. मैन ऑफ द मैच रहे वॉर्नर शतक पूरा कर सकते थे लेकिन रोवमैन पॉवेल से उन्होंने मैच के दौरान एक बात कही जिसे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने शेयर किया है.

सनराइजर्स के खिलाफ पॉवेल ने आखिरी ओवर में लंबे शॉट खेले जिससे डेविड वॉर्नर को शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला. पॉवेल ने अंतिम ओवर को लेकर वार्नर से बातचीत के बारे में कहा, ‘ओवर के शुरू में मैंने उनसे कहा कि क्या आप चाहते हो कि मैं एक रन लूं जिससे आप शतक पूरा कर सको. उन्होंने कहा, सुनो क्रिकेट ऐसा नहीं खेला जाता है. आपको अधिक से अधिक लंबे शॉट खेलने का प्रयास करना चाहिए और मैंने ऐसा किया.’

इसे भी देखें, मैं थोड़ा थक गया था… अब मेरी उम्र हो रही है, जानिए डेविड वॉर्नर ने क्यों कहा ऐसा

वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक बल्लेबाजी क्रम में अलग-अलग नंबरों पर खेले हैं. पॉवेल ने गुरुवार को दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से उन पर 5वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में भरोसा दिखाने के लिए कहा था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पॉवेल नंबर-5 पर उतरे और धमाकेदार पारी खेलते हुए दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई.

पॉवेल ने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 35 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए. उन्होंने डेविड वॉर्नर (नाबाद 92) के साथ शतकीय साझेदारी की जिससे दिल्ली ने यह मैच 21 रन से जीता. पॉवेल ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैंने उनसे (पंत) कहा कि पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में मुझ पर भरोसा रखें. मुझे शुरुआत करने का मौका दें. पहली 15-20 गेंदों को समझने दें. मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं. पहली 20 गेंदों के बाद मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा.’

उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘आईपीएल में खेलने से पहले मुझे पता था कि मैं अच्छी फॉर्म में हूं. मैं जानता था कि मैंने कड़ी मेहनत की है.’ इस 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने इंडियन प्रीमियर लीग में छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की. इसके बाद वह 2 मैचों में पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन फिर से उन्हें छठे नंबर पर भेज दिया गया. जब उन्हें 8वें नंबर पर भेजा गया तो वह काफी निराश थे. पॉवेल ने कहा, ‘आईपीएल के शुरू में मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था. मैंने ऋषभ के साथ बातचीत की. उन्हें बताया कि मैं 8वें नंबर पर उतरने से थोड़ा निराश था.’

Tags: Cricket news, David warner, DC vs SRH, Delhi Capitals, Rovman Powell

image Source

Enable Notifications OK No thanks