बेटी के लिए इस सुपरहिट सरकारी योजना में रोज 100 रुपए जमा करिए, 15 लाख रुपए मिलेगा, पढ़िए कैसे?


Sukanya Samriddhi Yojana: बच्चे जब बड़े होने लगते हैं तो मां-बाप उनके भविष्य के बारे में सोचने लगते हैं. चाहें वो पढ़ाई की बात हो या शादी-विवाह की. भारतीय समाज में लोग बेटियों को लेकर कुछ ज्यादा ही प्लानिंग बनाकर चलते हैं. अगर आप भी अपनी बेटी के आर्थिक भविष्य को लेकर कुछ करने का सोच रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश एक बेहतर निकल्प हो सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) एक सरकारी योजना है, जो खासतौर से बेटियों के लिए ही बनाई गई है. इसमें निवेश पर ब्याज भी ज्यादा मिलता है और टैक्स में छूट भी रहती है. साथ ही यह एक सुरक्षित निवेश योजना है जहां आपका पैसा सेफ रहता है. इस योजना में निवेश करने के लिए ज्यादा बड़े अमाउंट की भी जरूरत नहीं होती. मात्र 250 रुपए से आप इसके लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मेटल स्टॉक के 1000 फीसदी से ज्यादा की डिविडेंड की घोषणा के बाद शेयर ने पकड़ी रफ्तार, क्या करें?

निवेश पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का अकाउंट खोला जा सकता है. इस योजना में निवेश पर 7.6 प्रतिशत की दर ब्याज मिलता है. इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में ही आपका पैसा डबल हो जाता है. अगर आप इस योजना में बेटी के लिए रोजाना 100 रुपये बचाते हैं तो आपको 15 लाख रुपये मिलेंगे. अगर आप रोज 416 रुपये बचाते हैं तो मेच्योरिटी पर 65 लाख रुपये का फंड हो जाएगा.

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. इसे  साल 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है.

यह भी पढ़ें – Stock Market: रियल एस्‍टेट स्‍टॉक्‍स भर रहे हैं उड़ान, लंबी चलेगी तेजी या लग जाएगा ब्रेक? एक्‍सपर्ट्स से जानिए

पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है.

15 लाख रुपये का फंड कैसे
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी. यानी अगर आप रोजाना 100 रुपये बचा कर जमा करते हैं तो आप बेटी के लिए 15 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं. वहीं रोजाना 416 रुपये तक बचाकर 65 लाख रुपये जोड़ सकते हैं.

Tags: Investment, Investment and return, Post Office, Saving, Small Savings Schemes

image Source

Enable Notifications OK No thanks