काम की बात : Atal Pension Yojana में हर महीने 210 रुपये जमा कराएं, 10 हजार रुपये मंथली पेंशन पाएं


नई दिल्ली . अधिकतर लोगों को रिटायरमेंट के बाद फाइनेंसियल सिक्योरिटी की चिंता होती है. जीवन में यह चिंता नहीं आए, इसके लिए जरूरी है कि आपको समय रहते पेंशन प्लानिंग करनी चाहिए. अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद फाइनेंसियल सिक्योरिटी चाहते हैं, जो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. यहां आपको सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की जानकारी दी जा रही है, जिसमें पति और पत्नी अलग-अलग अकाउंट खोलकर मंथली 10,000 रुपये पेंशन हासिल कर सकते हैं.

अटल पेंशन स्कीम ऐसी सरकारी योजना है, जिसमें आपकी ओर से होने वाले निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत आपको न्यूनतम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी. यह सुरक्षित निवेश है. सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपये निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी देती है. अगर पति-पत्नी दोनों निवेश करते हैं, तो सालाना 1.2 लाख रुपये पेंशन मिलेगी. इस स्कीम में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलने लगती है.

ये भी पढ़ें- क्‍यों बढ़ रही सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की चमक, महामारी में निवेशकों ने लगाया सबसे ज्‍यादा दांव, छह साल में 10 गुना बढ़ गया निवेश

ऐसे जमा कर सकते

इस योजना में 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना से अधिकतम 5,000 रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं, तो आपको हर महीने सिर्फ 210 रुपये देने होंगे. अगर यही रकम हर 3 महीने में जमा करने हैं, तो 626 रुपये और 6 महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे. अगर आप 18 साल के हैं और इस स्कीम से मंथली 1000 रुपये पेंशन चाहते हैं, तो आपको सिर्फ 42 रुपये मासिक देने होंगे.

कम उम्र, अधिक फायदा

मान लीजिए कि आप 5,000 रुपये पेंशन के लिए इस स्कीम से 35 साल की उम्र में जुड़ते हैं, तो 25 साल तक हर 6 महीने आपको 5,323 रुपये जमा करने होंगे. ऐसी स्थिति में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिस पर आपको 5,000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी. वहीं, अगर आप 18 साल की उम्र में इससे जुड़ते हैं, तो आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा.

ये भी पढ़ें- LIC Policy : सुरक्षा के साथ-साथ रिटर्न भी ज्यादा, महिलाओं को होगा डबल फायदा, पढ़िए पॉलिसी का पूरा डिटेल

ये हैं विशेषताएं

✡ पेमेंट के लिए तीन ऑप्शन हैं. आप मंथली, तिमाही या छमाही रकम जमा कर सकते हैं.

✡ अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है.

✡ एक सदस्य के नाम से सिर्फ एक ही अकाउंट खुलेगा.

✡ अगर 60 साल से पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी.

✡ अगर पति और पत्नी दोनों की मौत हो जाती है, तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी.

Tags: Atal pension, Business news in hindi, Personal finance, Retirement savings

image Source

Enable Notifications OK No thanks