Dhaakad Movie Review: कैसी है कंगना रनौत की फिल्म धाकड़? लोग दे रहे हैं सोशल मीडिया पर ऐसा रिएक्शन


Dhaakad - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/KANGANA RANAUT
Dhaakad 

Highlights

  • कंगना रनौत फिल्म में जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं
  • फिल्म में कंगना एजेंट लक्ष्मी की भूमिका में हैं

Dhaakad Movie Review: कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन पैक परफॉर्मेंस दे रही हैं। कंगना रनौत की फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता लीड भी नजर आ रहे हैं। कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के साथ आज रिलीज हो रही है। दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी इस आइए जानते हैं।

कंगना रनौत की फिल्म देखने गए दर्शक सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन रखते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म उन्हें कैसी लगी, आइए जानते हैं। 

दर्शकों की तरफ से इस फिल्म को मिला जुला रिक्शन मिला है। कहीं लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कभी वे इसे उताना आउट ऑफ द मार्क नहीं बता रहे हैं।

रजनीश घई की तरफ से डायरेक्ट की जाने वाली ‘धाकड़’ सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्म्स की तरफ से बनाई जा रही है। इसमें मुख्य भूमिका में एजेंट अग्नि के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी अन्य भूमिकाओं में हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks