धोनी के युवा साथी का टी20 में कमाल, टीम की ओर बनाए 154 रन, सबसे अधिक 10 विकेट भी झटके


लंदन. सैम करन (Sam Curran) का टी20 में शानदार प्रदर्शन जारी है. वे अभी इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट में सरे की ओर से खेल रहे हैं. इस 24 साल के युवा बल्लेबाज ने पहले 4 मैच के बाद टीम की ओर सबसे अधिक 154 रन बनाए. इस दौरान 69 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. स्ट्राइक रेट 160 का है. इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सरे के लिए सबसे अधिक 10 विकेट भी लिए हैं. टीम ने एक मुकाबले में शुक्रवार रात केंट को 32 रन से हराया. इस मैच में भी करन ने टीम की ओर सबसे अधिक 43 रन बनाए.

सरे ने मैच में पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए थे. नंबर-3 पर उतरे सैम करन ने 34 गेंद पर 43 रन बनाए. 5 चौका जड़ा. सुनील नरेन ने 25 और जेसन रॉय ने 23 रन बनाए. फ्रेड क्लासेन और ग्रेंट स्टुअर्ट को 2-2 विकेट मिले. जवाब में केंट की टीम 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी. जोए डेनली ने सबसे अधिक 44 रन बनाए, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. रिसी टॉप्ले ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. क्रिस जॉर्डन को भी 2 विकेट मिला. करन आईपीएल में एमएस धोनी की अगुआई वाली सीएसके से खेलते हैं. लेकिन मौजूदा सीजन में चोट के कारण नहीं उतर सके थे.

इंग्लिश टीम में हुई वापसी

सैम करन की चोट के बाद इंग्लिश टीम में भी वापसी हो चुकी है. ईसीबी ने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में उन्हें भी जगह दी है. ऐसे में वे अब अपने इस प्रदर्शन को इंटरनेशनल मैचों में भी दिखाना चाहेंगे. उनके भाई और तेज गेंदबाज टॉम करन भी इंग्लैंड की ओर से खेल चुके हैं. लेकिन उनका भी करियर चोट से प्रभावित रहा है.

शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया, अब इस टीम में मिली अहम जिम्मेदारी

IND vs SA: हार्दिक पंड्या के बल्लेबाजी क्रम में होगा बदलाव? दिनेश कार्तिक के रूप में मिला है विकल्प

सैम करन के ओवरऑल टी20 के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 114 मैच में 22 की औसत से 1390 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 139 का है. बतौर गेंदबाज उन्होंने 26 की औसत से 115 विकेट भी झटके हैं. 30 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 4 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए हैं.

Tags: Chennai super kings, England, Ms dhoni, Sam Curran, Surrey, T20 blast

image Source

Enable Notifications OK No thanks