क्या CIA ने कराई थी होमी जहांगीर भाभा की हत्या? ‘Rocket Boys’ के डायरेक्‍टर ने कही ये बात


पिछले दिनों रिलीज हुई वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ (Rocket Boys) को काफी पसंद किया गया है। यह सीरीज भारत के सबसे चर्चित वैज्ञानिकों में से एक डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा (Doctor Homi Jehangir Bhabha) पर बनाई गई है। सीरीज में भाभा का रोल जिम सरभ ने निभाया है। डॉक्टर भाभा का निधन 1966 में एक प्लेन क्रैश में हुआ था। कहा जाता है कि यह प्लेन क्रैश अमेरिकन सीक्रेट सर्विस एजेंसी सीआईए (CIA) ने करवाया था। सीरीज में भी ऐसा ही दिखाया गया है। इस बारे में ‘रॉकेट बॉयज’ के डायरेक्टर अभय पन्नू ने बात की है।

कमीडियन रोहन जोशी से हुई बातचीत में अभय से इस कॉन्सपिरेसी थियरी के बारे में पूछा गया जो सीरीज में दिखाई गई है और इसमें कितनी सच्चाई थी। इसके जवाब में पन्नू ने बताया कि एक पूर्व सीआईए एजेंट रॉबर्ट क्राउली ने एक किताब में इस कॉन्सपिरेसी थियरी के बारे में स्वीकार किया था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सीरीज में कई किरदार काल्पनिक हैं लेकिन ऐसा मान लेना अजीब नहीं है कि कुछ गड़बड़ चल रहा था क्योंकि उन्होंने पढ़ा है कि उस दौरान सीआईए और केजीबी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में घुसपैठ की थी। यहां तक कि सीआईए ने आजादी के बाद कुछ मैगजीनों को फंडिंग भी की थी।

अभय पन्नू ने कहा, ‘जब मैं अपनी रिसर्च कर रहा था तो उसमें इस बारे में पर्याप्त जानकारी मिली कि सीआईए ने भारत में बड़े कार्यालयों में अपने लोग लगा रखे थे। 50 और 60 के दशक में सीआईए ने भारत में एक पब्लिकेशन हाउस शुरू किया जिसे सीआईए से फंडिंग हो रही थी। यहीं से सीरीज में प्रसेनजीत डे का किरादार आता है। सीरीज में लिखे गए सभी किरदार जो कुछ मैंने पढ़ा है उससे प्रेरित हैं।’

अभय ने आगे कहा, ‘मैं ऐसा बिल्कुल नहीं कहूंगा कि सब कुछ पूरी तरह काल्पनिक है और यह भी नहीं कहूंगा कि सब कुछ सच्चाई है। बिल्कुल, हमने कई चीजों को नाटकीय रूप में दिखाया है। क्या विश्वेष माथुर वास्तव में होमी जहांगीर भाभा के इतने नजदीकी थे? इसके जवाब में अभय ने कहा कि बिल्कुल नहीं, यहां तक कि वह सच में थे भी नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर वास्तव में सीआईए और केजीबी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में घुसपैठ की थी तो वे अटॉमिक एनर्जी कमीशन में क्यों नहीं कर सकते? ये किरदार असल इंसानों पर आधारित हैं लेकिन वे दरअसल असल इंसान नहीं हैं।’

इस सीरीज में जिम सरभ के अलावा इश्वक सिंह को विक्रम साराभाई, रेजिन कसैंड्रा को मृणानिनी साराभाई, सबा आजाद को परवाना ईरानी, रजित कपूर को जवाहर लाल नेहरू और अर्जुन राधाकृष्णा को एपीजे अब्दुल कलाम के रूप में देखा जा सकता है। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी काफी शूट हो चुका है।

rocet-boys

रॉकेट बॉयज में जिम सरभ

image Source

Enable Notifications OK No thanks