ईएमआई स्कीम से Discoms को लाभ, अतिरिक्त भुगतान में हो सकती है 25% बचत: Crisil


नई दिल्ली. बिजली मंत्रालय की बकाया चुकाने को लेकर नई ईएमआई स्कीम से वितरण कंपनियों (Discoms) को फायदा मिल सकता है. क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) के मुताबिक, इससे डिस्कॉम को अपने अतिरिक्त भुगतान का एक चौथाई बचाने में मदद मिल सकती है. चालू वित्त वर्ष में डिस्कॉम को बिजली उत्पादन कंपनियों (Gencos) को लगभग 20,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है.

बच सकती है अतिरिक्त भुगतान का एक चौथाई
क्रिसिल ने एक बयान में कहा, ‘‘डिस्कॉम यदि बिजली मंत्रालय की नई योजना को स्वीकार कर लेती हैं, तो वे संभावित रूप से अपने अतिरिक्त भुगतान का एक चौथाई बचा सकती हैं और चालू वित्त वर्ष में जेनकोस को बिजली खरीद की अपनी वार्षिक लागत के अलावा प्रभावी ढंग से 20,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर सकती हैं.’’

ये भी पढ़ें- तेज होगी कोयले की ढुलाई! केंद्र सरकार ने बिजली उत्पादक कंपनियों को रैक खरीदने का निर्देश

इस योजना के तहत तीन जून 2022 तक के पिछले लेट पेमेंट सरचार्ज (LPS) सहित पुराने बकाए को समान मासिक किस्तों (EMI) में बदल दिया जाएगा. इस राशि का भुगतान डिस्कॉम को 12 से 48 महीने में करना होगा.

6,500 करोड़ रुपये से 7,500 करोड़ रुपये की हो सकती है बचत
क्रिसिल रेटिंग्स के सीनियर डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने बयान में कहा, ‘‘25 फीसदी की बचत (6,500 करोड़ रुपये से 7,500 करोड़ रुपये) के साथ, डिस्कॉम द्वारा जेनकोस को शुद्ध भुगतान चालू वित्त वर्ष में बिजली खरीद की उनकी वार्षिक लागत के अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये रहने की संभावना है. आंतरिक स्रोतों के माध्यम से इस बकाए को चुकाना एक चुनौती हो सकती है, क्योंकि डिस्कॉम को परिचालन घाटे का सामना करना पड़ रहा है.’’

ये भी पढ़ें- वर्षों पुरानी बिजली संकट की इस कहानी का हल आखिर क्यों नहीं निकाल पा रही है मोदी सरकार?

गुप्ता ने कहा, ‘‘कम से कम वृद्धिशील भुगतान को कवर करने के लिए शुल्क दरों या सरकारी सहायता के जरिए तत्काल एकमुश्त अतिरिक्त वसूली से डिस्कॉम को चालू वित्त वर्ष में अपना बकाया चुकाने में मदद मिल सकती है.’’

Tags: Electricity, Ministry Of Power

image Source

Enable Notifications OK No thanks