डॉली खन्ना ने इस साल 150 फीसदी का रिटर्न दे चुके इस शेयर पर खेला बड़ा दांव, खरीदे 10 लाख शेयर


नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने एक बल्क डील में चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के 10 लाख शेयर खरीदे हैं. ईटी ने एनएसई के पास मौजूद दस्तावेजों के हवाले से यह बात कही है. हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि ये शेयर किसने डॉली खन्ना को बेचे हैं.

डॉली खन्ना ने 263.15 रुपये प्रति शेयर की दर से 10 लाख शेयर खरीदे हैं. यानी यह डील कुल 26.31 करोड़ रुपये की है. बता दें कि कंपनी के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 279.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. पिछले पांच दिनों में चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर 17 फीसदी भागे हैं.

ये भी पढ़ें- एसबीआई कार्ड की बढ़ती रफ्तार, पिछली तिमाही में शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा, आगे कैसा रहेगा मार्केट ट्रेंड ?

150 फीसदी से अधिक की वृद्धि
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयरों ने इस साल अब तक 170 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने शेयरधारकों को दिया है. 3 जनवरी 2022 को एनएसई पर कंपनी के शेयर 103.30 रुपये पर थे जो 29 अप्रैल 2022 को 279.55 रुपये पर बंद हुए हैं. अगर आपने इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और वह निवेश को बनाए रखते तो आपके ये रकम अब तक 2.70 लाख हो गई होती.

2 साल में करीब 400 फीसदी
आज 279.55 रुपये का चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का एक शेयर 2 साल पहले यानी 29 मई 2020 को एनएसई पर 54.75 रुपये का था. अगर किसी निवेशक ने 29 मई 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो अब तक वह 5.10 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होता. इसका 52 हफ्ते का लो 94.45 रुपये हैं. जबकि यह शेयर फिलहाल अपने 52 हफ्तों के हाई पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें- इस दिग्‍गज निवेशक ने 5 स्‍टॉक्‍स में बढ़ाई हिस्‍सेदारी, एक साल से दे रहे हैं मल्‍टीबैगर रिटर्न

डॉली खन्ना ने इन कंपनियों में भी किया निवेश
दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना ने नए साल में जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कई कंपनियों में निवेश किया है. उन्होंने शारदा क्रॉपकेम, संदुर मैगनीज एंड आयरन ओर, पोन्डी ऑक्साइड एंड केमिकल्स और खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में पहली बार निवेश किया है. इसके अलावा उन्होंने बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में प्रकाश पाइप्स में भी अपनी हिस्सेदारी 1.4 फीसदी से बढ़ाकर 2.4 फीसदी की है. उन्होंने नितिन स्‍पीनर्स, बटरफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेज, सिमरन फार्म, अजंता सोया व रामा फॉस्‍फेट्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. इन सभी शेयरों ने पिछले लगभग एक वर्ष में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Tags: Multibagger stock

image Source

Enable Notifications OK No thanks