Bollywood Vs South: 17 साल बाद गोविंदा ने दिया भाषण, बोले, दक्षिण से बॉलीवुड को मिल रहा भरपूर आशीर्वाद


हिंदी सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का करियर बनाने में अपने जमाने के सुपरस्टार गोविंदा का बहुत बड़ा हाथ रहा है। गणेश के लिए गोविंदा आज भी ‘भगवान’ की तरह हैं। वह उन्हें पुकारते भी इसी नाम से हैं। बरसों तक हिंदी सिनेमा के लिए तमाम हिट गानों की कोरियोग्राफी करने वाले गणेश आचार्य अब प्रभुदेवा, रेमो और तमाम दूसरे कोरियोग्राफर्स की तरह हीरो बनने निकले हैं। उनकी पहली ‘देहाती डिस्को’ के ट्रेलर को प्रतिक्रिया भी ठीक ठाक मिल रही है। फिल्म का ये ट्रेलर गोविंदा ने रिलीज किया और इस मौके पर लंबा भाषण भी दिया।

अपने शागिर्द गणेश आचार्य की बतौर हीरो बोहनी होने के मौके पर गोविंदा बोले, ‘राजनीति से संन्यास लिए मुझे 17 साल हो गए  हैं। आज पहली बार इतना लंबा चौड़ा भाषण दे रहा हूं। इस बीच बहुत सारे स्टार बने। अपनी माता निर्मला देवी की कृपा और पुण्य से जब मैं फिल्मों में आया तो सोचा भी नहीं था कि मैं स्टार बनूंगा। मेरी कल्पना थी और मैं स्टार बना। इस बीच बहुत सारे स्टार्स आए गए लेकिन मैं अपनी कल्पना और जिद से टिका रहा। मुझे दक्षिण भारतीय सिनेमा बहुत प्रिय है और आज दक्षिण से बॉलीवुड को आशीर्वाद भी भरपूर मिल रहा है। वहां के बहुत सारे सितारों का बॉलीवुड में डंका बज रहा है। मेरा भी आशीर्वाद है कि गणेश आचार्य दक्षिण के उन सितारों जैसे कामयाब हों। 

गोविंदा कहते हैं, ‘जिसका दिल और कल्पना अच्छी होगी वह हीरो बन ही जाएगा। गणेश आचार्य दिल के बहुत अच्छे हैं। उनकी कल्पना थी एक्टर बनने की तो आज बन गए। दक्षिण के बाकी स्टार्स की तरह वह भी स्टार बनें ये मेरा आशीर्वाद है। जब अच्छा समय आता है तो वास्तु दोष, शब्द दोष, क्रिया दोष कुछ नहीं रह जाता है। गणेश आचार्य का भी दिन आ गया है। मैं कामना करता हूं कि सब दोषों से दूर करके भगवान भोलेनाथ उन्हें अभिनय के क्षेत्र में भी कामयाब बनाएं।’

गणेश आचार्य का जन्म तमिलनाडु में हुआ। वह भी फिल्मों में एक्टर ही बनने आए थे। बॉलीवुड में शुरुआत उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट के रूप में की। फिर डांसर बने और उसके बाद डांस मास्टर। उन्होंने तमाम फिल्मों में कोरियोग्राफी की है और इनमें भी सबसे ज्यादा फिल्मे गोविंदा के साथ है। गणेश बताते हैं, ‘जब मैं डांस करते था तो बहन कहती थी, तुम्हारी स्टाइल गोविंदा से मिलती है उनसे मिलो। बहन के सुझाव पर मैं गोविंदा से मिला और मेरे इस धरती के ‘भगवान’ ने मेरी किस्मत बदल दी।’

 

अपने ‘भगवान’ को अपने बीच पाकर गणेश आचार्य भी आह्लादित दिखे। वह बोले, ‘गोविंदा का डांस में अपना स्टाइल है, जिसकी नकल करके बहुत लोग आगे बड़े है। गोविंदा कहते हैं जो भी डांस करता है मैं उनके दिल में बसता। हूं। यहां आए सभी डांसर्स और हिंदुस्तान के कोने कोने में जितने भी डांसर हैं, उन सबसे यही कहूंगा जब भी मौका मिले तो बोलो नही कर के दिखा दो।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks