नशे में धुत्त ऐक्ट्रेस काव्या थापर हुईं अरेस्ट, राहगीर पर चढ़ाई कार, पुलिस से भी हाथापाई का आरोप


ऐक्ट्रेस काव्या थापर (Kavya Thapar) को जुहू पुलिस ने अरेस्ट किया है और फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुंबई में जन्मी ऐक्ट्रेस काव्या पर नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाने और पुलिस के साथ हाथापाई और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। इसके अलावा उनकी कार से एक शख्स के घायल होने की भी बात सामने आई है।

एएनआई के ट्वीट में काव्या थापर के खिलाफ जुहू पुलिस का बयान है। मुंबई में हुई इस घटना को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा गया है, ‘ऐक्ट्रेस काव्या थापर को कल अरेस्ट कर लिया गया और उन्हें न्यायिक हिसात में भेज दिया गया है। उनपर नशे में धुत्त होकर कार चलाने और एक शख्स को ठोकर मारकर घायल करने का आरोप है। इसके बाद उनपर पुलिस के साथ हाथापाई और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करने के आरोप है- जुहू पुलिस। ‘

काव्या महाराष्ट्र में जन्मी हैं और वह साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आती हैं। तमिल और तेलुगू की कुछ फिल्मों में नजर आ चुकीं काव्या लने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के पवई स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स मैं एडमिशन लिया।


थापर की पहली फिल्म एक हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘तत्काल’ थी। इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में काम किया।



image Source

Enable Notifications OK No thanks