DTC Recruitment 2022: डीटीसी में मैनेजर पदों पर इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन, मिलेगी 62 हजार से अधिक सैलरी


डीटीसी में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) में मैनेजर पदों पर वैकेंसी (DTC Recruitment 2022) निकली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट dtc.delhi.gov.in अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के बेसिस पर होगी। ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई 2022 है। इस भर्ती के माध्यम से मैनेजर के 11 पदों को भरा जाएगा जिसमें मैनेजर (मैकेनिकल) के 10 पद और मैनेजर (आईटी) का 1 पद है।

DTC Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 11

DTC Recruitment 2022 Notification

सैलरी
इस भर्ती के माध्यम से 62,356 रुपये प्रतिमाह सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार छूट दी जाएगी।

इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से करें अप्लाई
Apply Here For DTC Recruitment 2022

योग्यता
मैकेनिकल ट्रैफिक- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास फर्स्ट क्लास में ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री और साथ में 2 साल की एमबीए की डिग्री होनी चाहिए।

मैनेजर (आईटी)- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस विषय में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

DTC Recruitment 2022 इन स्टेप्स की मदद से करें आवेदन

स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- अब वेबसाइट पर दिखाई देने वाले होमपेज पर वांछित पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- उसके बाद अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
स्टेप 4- डीटीसी वेबसाइट पर रजिस्टर करें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके उम्मीदवार के पोर्टल पर लॉग इन करें।
स्टेप 5- फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 6 – अब फॉर्म भरें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

इस लड़के ने छठे अटेम्प्ट में निकाला UPSC, स्टोरी ऐसी जो शायद ही आपने सुनी हो..

Source link

Enable Notifications OK No thanks