ECL Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए ईस्टर्न कोलफील्ड्स में निकली नौकरी, इतना मिलेगा वेतन


ECL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी तलाश रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खनन में लगी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) ने खनन सरदार भर्ती (Mining Sirdar Jobs) का शॉर्ट नोटिस जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2022 से शुरू होंगे।

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से माइनिंग सरदार की 300 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.easterncoal.gov.in पर जाकर 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 31,852 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

SSC Result Dates: इस दिन जारी होंगे एसएससी MTS, GD कॉन्स्टेबल, CGL समेत कई रिजल्ट, देखें नोटिस
वैकेंसी डिटेल्स
पद – माइनिंग सरदार
कुल खाली पदों की संख्या – 313 पद
जनरल – 127 पद
ईडब्ल्यूएस – 30 पद
ओबीसी (एनसीएल) – 83 पद
एससी – 46 पद
एसटी – 23 पद
एसटी बैकलॉग – 4 पद

कौन कर सकता आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2 लेवल) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। डीजीएमएस से वैध खनन सरदारशिप योग्यता प्रमाणपत्र। वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र। या वैध वैधानिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री। वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र मांगा गया है।

Bank Jobs 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ऑफिसर पदों पर निकाली सैकड़ों वैकेंसी, ग्रेजुएट करें आवेदन
ECL भर्ती 2022 जानें कैसे करें आवेदन
ईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट easterncoal.gov.in के होम पेज पर ‘Recruitment’ पर क्लिक करें। यहां माइनिंग सरदार अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब जरूरी डिटेल्स दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें। आपका फॉर्म जमा हो जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

ECL भर्ती 2022 नोटिफिकेशन

IAS And PCS: IAS और PCS में क्या है अंतर? | NBT Life

Source link

Enable Notifications OK No thanks