जम्मू-कश्मीर : त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 06 Apr 2022 10:05 AM IST

सार

पुलवामा के त्राल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो दहशतगर्द मारे गए हैं। दोनों आतंकी श्रीनगर में एक सरपंच की हत्या समेत कई मामलों में शामिल रहे थे।

ख़बर सुनें

कश्मीर संभाग के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकवादियों की पहचान कर ली गई  है। इनमें एक अंसार गजवतुल हिंद का आंतकी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मोविया है और दूसरे नाम उमेर तेली उर्फ तल्हा है, जिसका संबंध  लश्कर-ए-तैयबा से है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों दोनों श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई आतंकी मामलों में शामिल रहे थे। अभी हाल के दिनों में दोनों ने त्राल में अपना ठिकाना बनाया हुआ था।

विस्तार

कश्मीर संभाग के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकवादियों की पहचान कर ली गई  है। इनमें एक अंसार गजवतुल हिंद का आंतकी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मोविया है और दूसरे नाम उमेर तेली उर्फ तल्हा है, जिसका संबंध  लश्कर-ए-तैयबा से है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों दोनों श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई आतंकी मामलों में शामिल रहे थे। अभी हाल के दिनों में दोनों ने त्राल में अपना ठिकाना बनाया हुआ था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks